नई दिल्ली : कल यानी 23 सितंबर के दिन सिद्धि योग, अमृत सिद्धि योग समेत कई शुभ योग बन रहे हैं, जिससे कल का दिन वृश्चिक, धनु, मीन समेत अन्य 5 राशियों के लिए विशेष फलदायी रहने वाला है। साथ ही सोमवार का दिन मन और माता के कारक ग्रह चंद्र देव और पार्वती वल्लभ आदिदेव को समर्पित है, ऐसे में कल इन 5 राशियों पर महादेव की भी विशेष कृपा रहने वाली है। आइए जानते हैं कल यानी सोमवार का दिन इन राशियों के लिए कैसा रहने वाला है।
कल 23 सितंबर दिन सोमवार को चंद्रमा दिन रात वृषभ राशि पर संचार करने वाले हैं। साथ ही कल भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि है और इस तिथि को षष्ठी तिथि का श्राद्ध किया जाता है। श्राद्ध पक्ष के छठवें दिन सिद्धि योग, अमृत सिद्धि योग, रवि योग और रोहिणी नक्षत्र का शुभ संयोग बन रहा है, जिससे कल के दिन का महत्व भी बढ़ गया है। वैदिक ज्योतिष के अनुसार, कल बन रहे शुभ योग का लाभ वृश्चिक, धनु, मीन समेत अन्य 5 राशियों को मिलेगा। इन राशियों को कल किसी पुराने निवेश से अच्छा रिटर्न मिलेगा और करियर में तरक्की के शुभ संयोग भी बनेंगे। राशियों के साथ कुछ ज्योतिष उपाय भी बताए गए हैं, इन उपायों को करने से कुंडली में चंद्र ग्रह की स्थिति अनुकूल रहेगी और भगवान शिव का आशीर्वाद भी प्राप्त होगा, जिससे इन 5 राशियों के जीवन में चल रहीं सभी उलझन खत्म हो जाएंगी। आइए जानते हैं कल यानी 23 सितंबर का दिन किन किन राशियों के लिए लकी रहने वाला है।
मिथुन राशि वालों के लिए कैसा रहेगा 23 सितंबर का दिन
मिथुन राशि वालों के लिए कल यानी 23 सितंबर का दिन शानदार रहने वाला है। मिथुन राशि वाले सुबह से ही ऊर्जावान महसूस करेंगे, जिसका फायदा जीवन के सभी क्षेत्रों में देखने को मिलेगा और आप अधूरे कार्यों को पूरा कर पाने में सक्षम भी होंगे। अगर आप वाहन, घर या प्रॉपर्टी खरीदना चाहते हैं तो भगवान शिव की कृपा से आपकी यह इच्छा कल पूरी हो सकती है। नौकरी करने वाले कल अपने कार्य अधिकारियों के साथ साथ शत्रुओं को भी काफी प्रभावित करेंगे, जिससे करियर में जबरदस्त सफलता मिलेगी। वहीं अगर आप पार्टनरशिप में बिजनस कर रहे हैं तो कल आपको अच्छा मुनाफा होगा। परिवार के सदस्यों के साथ कल आपको अच्छा समय व्यतीत करने का मौका मिलेगा। सिंगल जातकों के जीवन में कल किसी खास व्यक्ति का आगमन हो सकता है, जिससे मन ही मन काफी प्रसन्नता भी महसूस करेंगे।
मिथुन राशि वालों के लिए सोमवार के दिन का उपाय : सोमवार के दिन भगवान शिव का अभिषेक गंगाजल, कच्चे दूध और सामान्य जल में सफेद फूल मिलाकर करें और फिर शिवलिंग पर बेलपत्र अर्पित करें। इसके बाद शिव पंचाक्षर मंत्र का 108 बार जप करें और शिव चालीसा का भी पाठ करें।
सिंह राशि वालों के लिए कैसा रहेगा 23 सितंबर का दिन
कल यानी 23 सितंबर का दिन सिंह राशि वालों के लिए लाभदायक रहने वाला है। सिंह राशि वालों पर कल महादेव की कृपा रहेगी, जिससे आपकी अधूरी इच्छाएं पूरी होंगी और जीवन में कई सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे। कल आपका कोई अधूरा कार्य पूरा होने की संभावना बन रही है, जिससे आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और धन संबंधित समस्याएं भी दूर होंगी। अगर आप निवेश करना चाहते हैं तो कल का दिन अच्छा रहेगा। व्यापारियों को अपने क्षेत्र में अच्छा फायदा होने के योग बन रहे हैं और कई लाभदायक डील भी प्राप्त होंगी। बच्चों के भविष्य की चिंता कल खत्म होगी, जिसमें माता पिता का पूरा साथ मिलेगा। जीवनसाथी के साथ आपसी समझ काफी मजबूत होगी और किसी धार्मिक स्थल की यात्रा पर जाने की प्लानिंग भी करेंगे। शाम का समय घर के छोटे बच्चों के साथ मौज मस्ती में व्यतीत करेंगे।
सिंह राशि वालों के लिए सोमवार के दिन का उपाय : सोमवार के दिन ब्रह्म मुहूर्त और प्रदोष काल में शिवलिंग की विधिवत रूप से पूजा करें और 21 बेलपत्र पर सफेद चंदन लगाकर शिवलिंग पर अर्पित करें। इसके बाद शिव चालीसा या शिवाष्टक का पाठ करें।
वृश्चिक राशि वालों के लिए कैसा रहेगा 23 सितंबर का दिन
वृश्चिक राशि वालों के लिए कल यानी 23 सितंबर का दिन अनुकूल रहने वाला है। वृश्चिक राशि वालों के कल कई अधूरे कार्य पूरा होने से मानसिक शांति मिलेगी और शांत मन की वजह से आपको स्वयं के बारे में जानने का मौका भी मिलेगा। छात्र कल पढ़ाई लिखाई के मामले में आत्मविश्वास से भरे नजर आएंगे, अपने लक्ष्य को लेकर गंभीर भी रहेंगे। पारिवारिक संपत्ति से जुड़ा कोई कानूनी मामला चल रहा है तो कल दोपहर बाद उसमें आपको जीत मिल सकती है। जो लोग नई नौकरी की तलाश कर रहे हैं, कल उनको अपने पसंद की नौकरी मिल सकती है, जिससे आमदनी में भी अच्छी वृद्धि होगी। भाइयों की मदद से कल आपको रोजमर्रा के घरेलू कामों को निपटाने का कोई सुनहरा मौका मिलेगा। लव लाइफ कल पार्टनर के साथ भविष्य की योजनाओं पर चर्चा कर सकते हैं, जिससे रिश्ता मजबूत बना रहेगा।
वृश्चिक राशि वालों के लिए सोमवार के दिन का उपाय : सोमवार के दिन शिवलिंग पर दूध और जल अर्पित करें और घी, शक्कर और गेहूं के आटे का लड्डू बनाकर भोग लगाएं। प्रदोष काल में सफेद चीज जैसे दूध, चावल, चीनी, चांदी आदि चीजों का दान करें।
धनु राशि वालों के लिए कैसा रहेगा 23 सितंबर का दिन
कल यानी 23 सितंबर का दिन धनु राशि वालों के लिए अच्छा रहने वाला है। धनु राशि वाले कल परिवार के किसी सदस्य के लिए ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं और आस पड़ोस के लोगों के साथ चाय पर चर्चा करने का मौका भी मिलेगा। इस राशि के जो छात्र उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए विदेश जाना चाहते हैं तो कल उनका इस दिशा में काम आगे बढ़ सकता है। कल आपको किसी निवेश से अच्छा लाभ होगा और पैतृक संपत्ति से मिलने के योग भी बन रहे हैं। नौकरी व कारोबार करने वालों को कल मोटा मुनाफा होगा और कार्यक्षेत्र में प्रभाव भी बढ़ेगा। कल परिवार में श्राद्ध कर्म किया जा सकता है, जिसमें परिवार के सभी सदस्य सहयोग करेंगे। पति पत्नी के बीच कल तालमेल काफी बेहतर रहेगा और दोनों एक दूसरे को काफी अच्छे तरीके से समझ भी पाएंगे। शाम का समय किसी धार्मिक स्थल पर व्यतीत करने से मानसिक शांति मिलेगी।
धनु राशि वालों के लिए सोमवार के दिन का उपाय : सोमवार के दिन शिवलिंग का गन्ने के रस और गंगाजल से अभिषेक करें। शिवलिंग पर चंदन, अक्षत, दूध, धतूरा, गंगाजल, बेलपत्र और आंकड़े का फूल अर्पित करें और ‘ॐ नमः शिवाय’ मंत्र का सुबह शाम 108 बार जप करें।
मीन राशि वालों के लिए कैसा रहेगा 23 सितंबर का दिन
मीन राशि वालों के लिए कल यानी 23 सितंबर का दिन सकारात्मक रहने वाला है। मीन राशि वालों की कल महादेव की कृपा से बौद्धिक क्षमता में इजाफा होगा, जिससे आप अपने भविष्य और कार्यों को लेकर एकदम क्लियर रहेंगे और सही निर्णय भी ले पाएंगे। अगर प्रॉपर्टी से जुड़ा कोई सरकारी काम अटका हुआ है तो कल उसमें आपको सफलता मिल सकती है। छात्रों को कल परीक्षा में सफलता पाने के लिए शिक्षकों के सहयोग की आवश्यकता होगी। इस राशि के जो जातक घूमने के लिए विदेश जाना चाहते हैं तो कल उनकी यह इच्छा पूरी हो सकती है। व्यापार में कल आप कुछ नई तकनीकों का प्रयोग करेंगे, जिससे भविष्य में आपको सफलता मिलेगी। आजीविका के क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को कल बेहतरीन अवसर मिलेंगे। भाई-बहनों के साथ आपके संबंध मजबूत रहेंगे और परिवार में सभी सदस्यों के बीच आपसी प्रेम बना रहेगा।
मीन राशि वालों के लिए सोमवार के दिन का उपाय : सोमवार के दिन और प्रदोष काल में शिवलिंग पर गंगाजल, बेलपत्र और सफेद चंदन अर्पित करें। इसके बाद रात को शिव मंदिर में शिवलिंग के समक्ष घी का दीपक जलाएं. इस उपाय को 41 सोमवार तक करें।