नई दिल्ली: श्रीलंका के खिलाफ गॉल टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इतिहास रच दिया है। श्रीलंका को टेस्ट इतिहास में अब तक की सबसे शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। श्रीलंकाई टीम को टेस्ट मैच के चौथे दिन पारी से हार का सामना करना पड़ा है।
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत का भी एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। भारतीय टीम के खिलाफ ही टेस्ट इतिहास की सबसे बड़ी हार श्रीलंकाई टीम को झेलनी पड़ी थी। भारतीय टीम ने श्रीलंका को पारी और 239 रनों से पराजित कर दिया था। अब ऑस्ट्रेलिया ने यह रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहली पारी से ही अपना दबदबा कायम कर दिया था। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 6 विकेट पर 654 रनों के स्कोर पर पारी घोषित कर दी। उस्मान ख्वाजा इस पारी में कंगारुओं के हीरो बनकर निकले। उनके बल्ले से दोहरा शतक आया।
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में कस दिया शिकंजा
उनके अलावा स्टीव स्मिथ और जोश इंग्लिस के बल्ले से भी शतकीय पारियां देखने को मिली। इसके बाद श्रीलंकाई टीम के ऊपर पूरा दबाव था और इसका असर पहली पारी में बैटिंग के दौरान देखने को मिला। पूरी मेजबान टीम महज 165 रनों के कुल स्कोर पर आउट हो गई। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को फॉलोऑन खेलने के लिए बुलाया।
दूसरी पारी में भी बिखरी श्रीलंकाई टीम
दूसरी पारी में भी श्रीलंकाई टीम के साथ मामला वही रहा। एक के बाद एक बल्लेबाज आउट होते चले गए। ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर नाथन लायन ने अपनी स्पिन गेंदबाजी का जादू चला दिया और बल्लेबाजों को पवेलियन लौटाते हुए टीम को 247 पर आउट कर दिया। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने एक पारी और 242 रनों से मैच अपने नाम कर लिया। लायन ने 7 विकेट झटके। मैथ्यू कुहनेमन ने 9 विकेट अपने नाम किये।
भारत का कीर्तिमान कर दिया ध्वस्त
साल 2017 के नागपुर टेस्ट में भारत ने श्रीलंका को पारी और 239 रनों से पराजित किया था। अब ऑस्ट्रेलिया ने उस कीर्तिमान को तोड़ दिया है। टेस्ट इतिहास में श्रीलंका की अब तक की सबसे बड़ी हार है। पिछला शर्मनाक रिकॉर्ड भारत के खिलाफ आया था।