नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रिकॉर्ड्स के टूटने का सिलसिला जारी है। शनिवार को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया ने वो कारनामा किया जो इससे पहले आईसीसी टूर्नामेंट में कभी नहीं हुआ था। 1975 से लेकर 2024 तक कभी भी किसी टीम ने ICC इवेंट में 350 या इससे अधिक रनों का पीछा नहीं किया था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ मैच में इतिहास रच दिया। इंग्लिश टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 351 रनों का पहाड़ खड़ा किया था।
ऐसा लगा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम इस पहाड़ के नीचे दब जाएगी, लेकिन जोश इंग्लिस के इरादे कुछ और थे। ऑस्ट्रेलियाई विकेट कीपर ने पहली गेंद से ही इंग्लैंड के गेंदबाजों पर अटैक किया और आखिर तक ये सिलसिला जारी रहा। ऑस्ट्रेलिया ने 15 गेंदें शेष रहते ही इस विशाल टारगेट का पीछा कर वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया। इसके साथ ही कंगारुओं ने पाकिस्तान का घमंड भी चकनाचूर कर दिया।
ऑस्ट्रेलिया ने तोड़ा पाकिस्तान का घमंड
इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने ना सिर्फ 352 रनों का पीछा कर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शानदार शुरुआत की, बल्कि पाकिस्तान के बड़े रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया। दरअसल, इससे पहले आईसीसी टूर्नामेंट में सबसे सफल रन चेज का रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम था। पाक ने 2023 वर्ल्ड कप में श्रीलंका के खिलाफ 345 रनों का पीछा किया था। अब उनका ये रिकॉर्ड इतिहास बन चुका है, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया ने 352 रन का पीछा कर क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया।
- किसी भी ICC इवेंट में सबसे सफल रन चेज
- ऑस्ट्रेलिया 352 बनाम इंग्लैंड, लाहौर 2025
- पाकिस्तान 345 बनाम श्रीलंका, हैदराबाद 2023
- आयरलैंड 329 बनाम इंग्लैंड, बेंगलुरु 2011
इंग्लिस ने अंग्रेजों को किया बर्बाद
ऑस्ट्रेलिया की इस ऐतिहासिक जीत में धाकड़ विकेट कीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिस का सबसे अहम किरदार रहा। जब वो बल्लेबाजी के लिए उतरी तो ऑस्ट्रेलियाई टीम संकट में थी। 4 विकेट गिर चुके थे। इंग्लिस ने पहली गेंद पर ही शानदार चौका जड़कर बता दिया कि वो यहां जीतने आए हैं। उनके और एलेक्स कैरी के बीच 146 रनों की कीमती साझेदारी हुई।
69 रन बनाकर कैरी आउट हो गए लेकिन इंग्लिस ने अंग्रेजों की पिटाई जारी रखी। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 86 गेंदों में 120 रनों की अद्भुत पारी खेली और अंत तक नाबाद रहे। आक्रामक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने भी 15 गेंदों पर 32 रन बनाए और दोनों ने ऑस्ट्रेलिया को यादगार जीत दिलाई।