बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट 9 मार्च से अहमदाबाद में खेला जाएगा. इंदौर टेस्ट में टीम इंडिया को शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी. सीरीज में फिलहाल टीम इंडिया 2-1 से आगे है लेकिन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए चौथा टेस्ट जीतना जरूरी है. लेकिन अहमदाबाद टेस्ट में जीत टीम इंडिया के लिए इतनी आसान नहीं होगी. इंदौर फतह के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम में भी नई ऊर्जा नजर आ रही है.
रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि अहमदाबाद टेस्ट में स्टीव स्मिथ ही टीम की कमान संभाल सकते हैं. मां की तबीयत खराब होने के कारण कंगारू टीम के नियमित कप्तान पैट कमिंस स्वदेश लौट गए थे. उनकी वापसी भी कन्फर्म नहीं है. जब तक पैट कमिंस नहीं लौटते, तब तक स्मिथ ही टीम की बागडोर संभालेंगे. बतौर कप्तान भारत में स्टीव स्मिथ का कप्तानी में रिकॉर्ड शानदार रहा है. इंदौर में भी उनकी ही कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की है.
कैसा है स्मिथ का रिकॉर्ड
बात करें स्मिथ की कप्तानी की तो उन्होंने भारत में 5 टेस्ट मैचों में टीम की कप्तानी संभाली है. इनमें 2 जीत और 2 हार मिली है. एक मैच ड्रॉ रहा. अब स्मिथ यही चाहेंगे कि उनकी अगुआई में टीम अहमदाबाद टेस्ट में भी जीत हासिल करे, ताकि सीरीज 2-2 की बराबरी पर आ जाए. जबकि टीम इंडिया की कोशिश सीरीज का समापन 3-1 से करने पर होगी.
गौरतलब है कि इंदौर के होल्कर स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टेस्ट में भारत को 9 विकेट से मात दी थी.इस जीत से ऑस्ट्रेलिया ने लंदन के द ओवल में 7-11 जून तक होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है. ऑस्ट्रेलियाई पारी की बात करें तो बल्लेबाज ट्रेविस हेड और लाबुसेन ने 78 रन की नाबाद अर्धशतकीय साझेदारी निभाई. वहीं, मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी गेंदबाज नाथन लियोन को मिली. वहीं भारत अपने संभावित डब्ल्यूटीसी अंकों में से 60.29 के साथ तालिका पर दूसरे नंबर पर है और फाइनल के लिए क्वॉलीफाई करने की स्थिति में है. वह अभी भी श्रीलंका से आगे निकल सकता है, अगर चौथे टेस्ट का नतीजा रोहित शर्मा के पक्ष में जाता है.