ऋषिकेश : ऋषिकेश में आज एक प्रेस वार्ता अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ऋषिकेश (ABVP) की तरफ से PWD गेस्ट हाउस में आयोजित की गयी. प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया गया कि देश की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने पर अभाविप ने देश में राष्ट्रीय भाव को जन-जन तक पहुंचाने के लिए ‘एक गांव एक तिरंगा’ अभियान का आगाज किया है. इस अभियान के तहत प्रांत मंत्री काजल थापा ने बताया कि इस अभियान में स्वतंत्र सेनानियों के परिवारों के सदस्यों व सैनिकों व उनके परिवार वालों में एक विशेष संवाद स्थापित करेंगे। वही इस अभियान के अंतर्गत 22 जिलों (संगठनात्मक) में 1923 कार्यकर्ता और 4675 स्थानों तक तिरंगा फहराएंगे अतः यह अभियान प्रत्येक गांव तक राष्ट्रीयता का नव संचार करेगा।
वहीँ प्रदेश सह छात्रा प्रमुख अंजली शर्मा व नगर मंत्री अनिरुद्ध शर्मा ने प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि *एक गांव-एक तिरंगा* इस अभियान को लेकर ऋषिकेश जिले में भी 200 स्थानों पर तिरंगा फहराया जायेगा. इस अभियान के तहत अभाविप ऋषिकेश कार्यकर्ताओं व नए जुड़ने वाले कार्यकर्ताओं व आम जनमानस के मन-मस्तिष्क में राष्ट्रीयता की भावना का संचार होगा साथ ही अभाविप ऋषिकेश ने अपील कि है सभी जनमानस से यह आह्वान करती है कि अधिक से अधिक संख्या में आप भी इस अभियान से जुड़े व इस अभियान को सफल रूप देने में सहयोग करें।
प्रेस वार्ता के दौरान प्रदेश सह छात्रा प्रमुख अंजलि शर्मा,नगर महामंत्री अनिरुद्ध शर्मा, अंकुर अग्रवाल आदि लोग मौजूद रहे.