राजपुरा: एनटीएससी राजपुरा ने आज सम्मेलन कक्ष में खादी महोत्सव का आयोजन किया। इस खादी महोत्सव में श्री राजेश जैन, वरिष्ठ महाप्रबंधक ने कहा कि यह बेहद गर्व की बात है कि हमारा देश आजादी के 75वें वर्ष में प्रवेश कर चुका है और राष्ट्रवाद की सामूहिक भावना और त्योहारी उपकार का जश्न मनाने के लिए, केवीआईसी ने एमएसएमई मंत्रालय के साथ समन्वय में एक महीने तक चलने वाला उत्सव “खादी महोत्सव” शुरू किया है, जो कि 2 अक्टूबर, 23 से 31 अक्टूबर 2023 मनाया जा रहा। सरकार की एक महत्वपूर्ण शाखा होने के नाते खादी और ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) ने भी इस महत्वपूर्ण अवसर का जश्न मनाने के लिए कई गतिविधियों की योजना बनाई है।
उन्होंने यह भी कहा कि, MyGoV पर एमएसएमई और केवीआईसी के तहत आयोजित कई कार्यक्रमों के बीच, यह अनुरोध किया जाता है कि ये महोत्सव में ज्यादा से ज्यादा आप सभी भाग लें तथा साथ ही साथ एक दूसरे को भाग लेने के लिए प्रेरित करें । यह महोत्सव केवीआईसी द्वारा जो एमएसएमई मंत्रालय के अंतर्गत आता है में बहुत तरह की गतिविधियों के माध्यम से जैसे जिंगल, क्विज, लघु फिल्म, इत्यादि वगैरह किया जा रहा है। ये गतिविधियां MyGov.in पर चलेंगी और विजेताओं को उचित पुरस्कार भी दिया जाएगा।
इस खादी महोत्सव अभियान पर श्री राजेश जैन, वरिष्ठ महाप्रबंधक के साथ-साथ एनटीएससी राजपुरा के अधिकारीगण श्री संजीव कुमार उप प्रबंधक, श्री चिराग सेतिया सहायक प्रबंधक, एवं श्री पवित्र पाल सिंह विकास अधिकारी एवं संकाय सदस्य भी मौजूद रहे।