प्रदीप कुमार तिवारी की रिपोर्ट
बैतूल l शादी में आपने वर-कन्या के बूते दो परिवारों को जुड़ते तो देखा और सुना है l लेकिन आपने कभी ये सूना है कि एक शादी में तीन परिवार आपस में जुड़ जाते है l समझ नहीं आ रही है ना हमारी बातें तो चलिए समझाते है-
मामला मध्यप्रदेश के बैतूल का है, जहां शादी संदपी उइके नाम के शख्स ने शख्स ने एक ही मंडप में दो लड़कियों के संग सात फेरे लेकर सबको अचंभित कर दिया। बैतूल जिला मुख्यालय से लगभग 40 किलोमीटर दूर केरिया गांव के रहने वाले संदीप की शादी जिन दो लड़कियों से हुई है, उसमें एक होशंगाबाद जिले और दूसरी घोडाडोंगरी ब्लॉक के कोयलारी गांव की रहने वाली है। संदीप, होशंगाबाद की युवती (प्रेमिका) से तब कॉन्टेक्ट में आया था, जब वो भोपाल में पढ़ाई कर रहा था।
लड़के की शादी मम्मी-पापा की पसंद की लड़की से 8 जुलाई को हो रही थी, जहां प्रेमिका के परिवारवालों ने इस शादी का विरोध किया तो पंचायत बुलाई गई जिसमें तय हुआ कि अगर दोनों लड़कियां संदीप के साथ रहने को राजी हैं तो फिर उनकी शादी करा दी जाएगी। इस पर दोनों लड़कियों ने सहमति जता दी।
तीनों परिवार को नहीं थी इससे दिक्कत
शादी की सेरेमनी केरिया गांव में हुई, जिसमें दूल्हा और दोनों दुल्हनों के परिवार के अलावा गांव के बहुत से लोग शामिल हुए। जनपद पंचायत घोड़ाडोंगरी के उपाध्यक्ष और शादी के साक्षी मिश्रीलाल परते ने कहा, ‘तीनों परिवारों को इस शादी से कोई आपत्ति नहीं थी और उन्होंने खुद ही इसके साथ आगे बढ़ने का फैसला किया है।’