क्रिकेट में अकसर अंपायरों के फैसलों पर विवाद होता रहता है. ये फैसले ऐसे होते हैं जिन्हें देख फैंस और खिलाड़ी सबका माथा चकरा जाए. कुछ ऐसा ही बिग बैश लीग में शुक्रवार को हुआ. मेलबर्न में खेले गए मुकाबले में सिडनी सिक्सर्स ने मेलबर्न स्टार्स के खिलाफ जीत तो दर्ज की लेकिन उसके बल्लेबाज जॉर्डन सिल्क को तीसरे अंपायर ने विवादित ढंग से आउट दे दिया. दरअसल जॉर्डन सिल्क को कैच आउट दिया गया जबकि गेंद उनके बल्ले से 6 इंच दूर थी.
ये घटना मैच के 20वें ओवर में घटी. ल्यूक वुड की चौथी गेंद पर जॉर्डन सिल्क के खिलाफ विरोधी कप्तान एडम जंपा ने रिव्यू लिया. दावा था कि गेंद सिल्क के बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर जो क्लार्क के हाथों में गई. तीसरे अंपायर ने रीप्ले चेक किया और सिल्क को आउट भी दे दिया गया. हालांकि हैरानी की बात ये थी कि गेंद सिल्क के बल्ले से काफी दूर थी. लेकिन स्निको मीटर में एज दिखाई दे रहा था ऐसे में तीसरे अंपायर ने सिल्क को आउट दे दिया. सिल्क इस फैसले से काफी हैरान दिखाई दिए.
सिल्क को आउट देने पर विवाद
बता दें सिल्क को आउट देने के बाद सोशल मीडिया पर ये बड़ा मुद्दा बन गया. भारतीय पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने ट्वीट कर सवाल पूछा कि आखिर ये आउट कैसे दिया गया? वैसे सिल्क के आउट होने से सिडनी को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ क्योंकि अगली ही गेंद पर उसे जीत भी मिल गई.
सिल्क पिछली पारी में भी हुए थे दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से आउट
बता दें जॉर्डन सिल्क अपनी पिछली पारी में भी अजब ढंग से आउट दिए गए थे. उस मैच में उनका कैच माइकल नेसर ने लपका था इसपर भी काफी विवाद हुआ. सिल्क के आउट होने के बाद उनकी टीम 15 रनों से मैच हार गई थी. अब एक बार फिर सिल्क दुर्भाग्यपूर्ण अंदाज में आउट हो गए हैं.