ताला/उमरिया। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में आये दिन मृत बाघ के शव मिलने से कई बड़े प्रश्न चिन्ह उठ रहे हैं। आज गुरुवार को बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के महामन बीट RF 315 अंतर्गत झोरझोरा कुण्ड के समीप मादा बाघिन शावक का शव मिला। बताया गया कि जहां मादा बाघ शावक का शव मिला है, वहीं से 150 मीटर की दूरी एक नर बाघ को देखा गया है। लिहाजा जिस तरह से बाघों और शावकों की मौत हो रही है, उससे जंगल में मानवीय दखल भी एक बड़ा कारण माना जा रहा है। वन्यजीव की जानकारी रखने वाले सूत्रों की माने तो लगातार जंगल के आस-पास निर्माण और बेतरतीब तरीके से सफ़ारी एक बड़ी वजह है। इससे बाघों और उनके क्षेत्र में दखल होने से वे दूसरे स्थानों की ओर रुख करते हैं, जहां क्षेत्र में बर्चस्व बनाने के लिए टेरिटोरियल फाइटिंग होती है, इससे आपसी संघर्ष में कई बार एक बाघ की जान चली जाती है।