मनोज रौतेला की रिपोर्ट :
देहरादून :बद्रीनाथ धाम व् क्षेत्र के लिए अच्छी खबर है. केंद्र सरकार व्के राज्य सरकार बद्रीनाथ धाम के बाद अब दुसरे बड़े धाम बद्रीनाथ धाम क्षेत्र को भी विकसित करने की योजना पर काम करने लग गयी है. उसी सिलसिले में आज केन्द्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय और उत्तराखण्ड पर्यटन विभाग के बीच एक एमओयू साइन किया गया। यह जानकारी खुद मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने दी है. वे खुद मीटिंग में मौजूद रहे, वर्चुवल माध्यम से हुई इस मीटिंग को काफी अहम मना जा रहा है. केन्द्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री श्री देवेंद्र प्रधान की मौजदगी में यह बैठक हुई. उत्तराखण्ड व् चार धाम आने वाले श्रद्धालुओं के लिए यह काफी फायदेमंद साबित होगा आने वाले समय में. पर्यटन की दृष्टि से भी और विकास की दृष्टि से भी. स्थानीय लोगों को भी कहीं न कहीं इस फैसले से काफी फायदा मिलेगा.
वहीँ मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा ” माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में केदारनाथधाम के पुनर्निर्माण के बाद अब बदरीनाथधाम को स्मार्ट स्प्रिचुअल हिल टाउन के रूप में विकसित किया जाएगा।इस प्रोजेक्ट के तहत तकरीबन 100 करोड़ की लागत के निर्माण कार्यों को धरातल पर उतारने के लिए आज केन्द्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय और उत्तराखण्ड पर्यटन विभाग के बीच एक एमओयू साइन किया गया। इस मौके पर मा0 केन्द्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री श्री देवेंद्र प्रधान जी की वर्चुअल मौजूदगी रही। मा0 प्रधानमंत्री जी के इस ड्रीम प्रोजेक्ट के लिए कई सार्वजनिक उपक्रम कारपोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (सीएसआर) के तहत सहयोग को आगे आए हैं। मैं इसके लिए सभी का आभार प्रकट करता हूं।” इस दौरान राज्य के सम्बंधित अधिकारियों के अलावा पर्यटन मंत्री सप्ताल महाराज भी रहे मौजूद.