सीधी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चुरहट के लहिया गांव सभा को संबोधित करते हुए ऐलान किया कि अब गांव में बहना सेना बनेगी जिसमें आजीविका मिशन की बहनें काम करेंगी। यह सरकार की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने मैं सरकारी अमला की मदद करेंगी। उन्होंने कहा कि पांच मार्च से सरकारी अमले के साथ यह बहना घर-घर जाकर बहनों से फार्म भरवाने के साथ अन्य सरकार की योजना के बारे में उन्हें योजना का लाभ मिल रहा है या नहीं इसकी भी जानकारी इकट्ठा करेंगे। वह उसे दिलाने का भी काम करेंगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि लाडली बहना योजना का लाभ सब गरीब बहनों के साथ ऐसे भी बहनों को शामिल किया जाएगा जिनके पास पांच एकड़ तक जमीन है।
ढाई लाख सालाना इनकम से ज्यादा नहीं होना चाहिए, इनकम टैक्स नहीं देता हो। खास बात तो यह है कि इस फार्म को भरने के लिए किसी सरकारी दफ्तर में चक्कर नहीं काटना पड़ेगा गांव गांव में जाकर शिविर का आयोजन होगा। आय प्रमाण पत्र के लिए खुद के लिखित प्रमाण पत्र होंगे। बहनों के खाते में पैसा महीने के हर 10 तारीख को आएगा। किसी कारण अवकाश रहा तो ठीक एक दिन बाद खाते में एक क्लिक कर पैसा भेजा जाएगा।
मुख्यमंत्री ने निर्देशित किया है कि ऐसे बच्चे जिनके माता-पिता नहीं है उन्हें सर्वे कराकर उनकी सूची भेजा जाए पेंशन योजना का लाभ दिया जा सके।