नई दिल्ली : बांग्लादेश के खिलाफ जारी वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में मिली टीम इंडिया को हार से हर कोई हैरान है. बांग्लादेश ने एक विकेट से जीत दर्ज की और टीम इंडिया की सारी रणनीति फेल कर दी. तीन मैच की वनडे सीरीज में बांग्लादेश अब 1-0 से आगे है, यानी टीम इंडिया को अगर सीरीज बचानी है तो दूसरे वनडे में जीत दर्ज करनी ही होगी.
ऐसे में क्रिकेट फैन्स चाहेंगे कि अगर टीम इंडिया को अपनी इज्जत बचानी है तो पहले वनडे में की गई बड़ी गलतियों से फिर से ना दोहराए और सीरीज में वापसी करे.
1. फील्डिंग में सुधार की जरूरत: पहले वनडे में टीम इंडिया ने किसी औसत टीम से भी बदतर तरीके की फील्डिंग पेश की. कैच छोड़ना हो या फिर मिस फील्डिंग करना टीम इंडिया ने हर जगह अपनी भद्द पिटवाई. केएल राहुल का आसान कैच ड्रॉप करना टीम इंडिया को भारी पड़ा और मैच गंवा दिया.
2. टॉप ऑर्डर को करना होगा परफॉर्म: टीम इंडिया काफी कम वनडे खेलती है, साथ ही दिग्गज प्लेयर्स भी अक्सर ब्रेक लेते हैं. ऐसे में ब्रेक से वापसी के बाद रिदम में आना मुश्किल होता है, रोहित शर्मा, शिखर धवन और विराट कोहली के साथ पहले वनडे में ऐसा ही होता दिखा. लेकिन दूसरे वनडे में टीम इंडिया के इन 3 सीनियर्स को रन बरसाने ही होंगे.
3. युवा बॉलिंग यूनिट को दिखाना होगा दम: भारतीय टीम इस बार युवा बॉलर्स के साथ इस दौरे पर पहुंची है. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा चाहेंगे कि मोहम्मद सिराज, कुलदीप सेन जैसे बॉलर्स बेहतर प्रदर्शन करें. उम्मीद की जा सकती है कि टीम इंडिया इस मैच में उमरान मलिक को मौका दे ताकि वह अपनी रफ्तार से बांग्लादेश को हक्का-बक्का कर सकें.
प्लेइंग-11 में बदलाव करेंगे रोहित?
तीन मैच की वनडे सीरीज में 0-1 से पिछड़ने के बाद अब टीम इंडिया की नज़र बराबरी करने पर है. ऐसे में क्या कप्तान रोहित शर्मा प्लेइंग-11 के साथ कोई छेड़छाड़ करेंगे. बल्लेबाजी की ओर देखें तो ऐसा मुश्किल दिखता है, अगर कोई बदलाव की संभावना है तो वह बॉलिंग यूनिट में ही है जहां उमरान मलिक को मौका मिल सकता है.
पहले वनडे में ये थी भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज, कुलदीप सेन.