नेशनल फ्रंटियर, उमरिया। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में हाल ही में आए नए मेहमान बारहसिंघा को लेकर एक बड़ी ख़बर प्रकाश में आई है। यहां एक मादा बारहसिंघा की बाड़े में ही मौत हो गई। बताया जा रहा है, कि दूसरी खेप में लाए गए बारहसिंघों की टोली में से एक बारहसिंघा की मौत हो गई। जिस मादा बारहसिंघा की मौत हुई है, उसके पेट में तकरीबन तीन से चार माह का गर्भ था। पार्क प्रबंधन के मुताबिक़ मादा बारहसिंघा के कंधे में दाएं ओर नर बारहसिंघा के सींग लगने की वजह से बड़ा घाव हो गया था, जिसके इंफेक्शन के फैलने से मौत का अंदेशा जताया गया। बता दें कि बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व में कान्हा राष्ट्रीय उद्यान से दो खेप में 37 बारहसिंघा (नर व मादा) लाए गए थे। लाए गए बारहसिंघों को मग्धी इनक्लोजर में पर्यावास में ढलने कुछ दिनों के लिए रखा गया है। इसी में से एक मादा बारहसिंघा की मौत हो गई, जो कि गर्भावस्था में थी।