नई दिल्ली: क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी है. IPL 2025 फिर से शुरू होने वाला है. भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार 10 मई को हुई सीजफायर के बाद इस लीग के शुरू होने की संभावना काफी बढ़ गई है. BCCI भी इसकी तैयारियों में जुट गया है. हालांकि अभी इस रास्ते में कई अड़चनें हैं, जिसे दूर करने का प्रयास बोर्ड कर रहा है. इसमें सबसे बड़ी अड़चन तारीखों को लेकर है. बाकी बचे 16 मैचों के लिए BCCI को फिर से नई तारीखों का ऐलान करना पड़ेगा. ऐसे में 25 मई को फाइनल होना निश्चित नहीं है. इसके अलावा दोबारा इस लीग को शुरू कराने के लिए सरकार की अनुमति लेनी होगी.
सरकार की इजाजत का इंतजार
असल में भारत-पाकिस्तान तनाव के कारण ही टूर्नामेंट को रोकना पड़ा था. बोर्ड ने उस वक्त ही ऐलान कर दिया था कि टूर्नामेंट को सरकार की इजाजत के बाद ही दोबारा शुरू किया जाएगा. फिलहाल इसका ही BCCI को इंतजार है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट की मुताबिक IPL के चेयरमैन अरुण धूमल ने कहा, “सीजफायर के बाद BCCI अब शेड्यूल तैयार कर रहा है और टूर्नामेंट को फिर से शुरू कराने का प्रयास कर रहा है, लेकिन अभी हमें सरकार से कोई अनुमति नहीं मिली है”. उन्होंने कहा, “अगर सरकार से इजाजत मिल जाती है तो हम आयोजन स्थलों और बाकी चीजों पर तेजी से काम शुरू कर देंगे”.
प्लेन में सिर्फ 100 ML शराब ही क्यों ले जा सकते हैं?
BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा, “सीजफायर हो गया है. अब हम देखेंगे कि टूर्नामेंट को पूरा करने के लिए सबसे अच्छा शेड्यूल कौन सा हो सकता है”. रिपोर्ट में आगे बताया गया है, “खिलाड़ियों सहित सभी आईपीएल फ्रेंचाइजी को तैयार रहने के लिए कहा गया है, क्योंकि BCCI जल्द से जल्द लीग को फिर से शुरू करने के लिए उत्सुक है. इसके अलावा BCCI सभी टीमों से यह भी पूछेगा कि विदेशी खिलाड़ी टूर्नामेंट के अंतिम कुछ हफ़्तों के लिए कितनी जल्दी तैयार हो सकते हैं”. हालांकि ज्यादातर खिलाड़ी अपने घर वापस लौट चुके हैं.
इन स्थानों पर हो सकते हैं मैच
ऐसा माना जा रहा है कि सीजन के बाकी बचे मैचों के लिए BCCI ने तीन जगहों को निर्धारित किया है. ये हैं- बेंगलुरु, चेन्नई और हैदराबाद. सरकार से अनुमति मिलने के बाद इन स्टेडियमों में मैच कराए जा सकते हैं. अगर ऐसा होता है तो कोलकाता के ईडन गार्डंस में क्वालिफायर-2 और फाइनल मैच नहीं हो पाएंगे. सूत्रों के मुताबिक BCCI के एक अधिकारी ने बताया, “IPL 2025 कुछ दिन में फिर से शुरू हो सकता है. हालांकि 25 मई को होने वाले फाइनल की तारीख को स्थगित किया जा सकता है”. इसके अलावा BCCI को एक और चिंता है कि अगर शेड्यूल में बदलाव के कारण प्लेऑफ में देरी होती है तो ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों को खेलने में दिक्कत हो सकती है, क्योंकि उन्हें 11 जून से लॉर्ड्स में शुरू होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की तैयारी करनी है. ऐसे में BCCI को जल्द से जल्द इस लीग को शुरू करना पड़ सकता है.