नई दिल्ली l वैलेंटाइन वीक शुरू हो और सिंगल लोगों का दर्द बाहर ना निकले, ऐसा तो हो नहीं सकता. पिछले कुछ दिनों से इंटरनेट पर मीम भी इन्हीं दिनों के इर्द-गिर्द दिखाई देते हैं. जो लोग अपने पार्टनर के साथ कमिटेड हैं वो तो वैलेंटाइन वीक को खूब एन्जॉय कर रहे हैं. लेकिन इस वीक में सिंगल लोग नए पार्टनर की तलाश काफी तेजी से करते हैं.
लोगों को है पार्टनर ढूंढने की व्याकुलता
लोगों की इसी उत्सुकता का फायदा कुछ साइवर फ्रॉड उठाते हैं. पिछले कुछ दिनों में प्यार के जाल में फंसाकर ठगी करने के कई मामले सामने आए हैं. दरअसल इंटरनेट पर तमाम तरह के डेटिंग एप मौजूद हैं, जिनपर लोग अपने लिए साथी की तलाश करते हैं. हालांकि, ये एप कुछ लोगों के बहुत काम आते हैं, तो कई लोग इसके चलते ठगी का शिकार भी हो जाते हैं. आइए जानते हैं कि इसके जरिए ठगी कैसे हो रही है और आप इससे कैसे बच सकते हैं…
सही एप को पहचानना जरूरी
अगर आप भी किसी डेटिंग एप पर अपने पार्टनर की तलाश कर रहे हैं, तो आपको बेहद सावधान रहने की जरूरत है. आप कुछ बातों का ध्यान रखकर ऐसी ठगी से बच सकते हैं. आपको किसी भी एप पर आसानी से भरोसा नहीं करना चाहिए. किसी भी एप को डाउनलोड करने से पहले उसका रिव्यू जरूर देखें. साथ ही दूसरे एप से उसकी तुलना करें.
प्रोफाइल बनाते टाइम इन बातों का रखें ध्यान
इन एप पर प्रोफाइल बनाते समय कुछ बातों का ध्यान जरूर रखें. इसमें भूल से भी अपनी सारी जानकारी नहीं भरनी है. साथ ही कोशिश करें कि एप पर रजिस्टर करते समय अपने मेन मोबाइल नंबर की जगह कोई सेकेंडरी नंबर भरें. अपनी ईमेल आईडी देने से बचें और अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल भी शेयर न करें.
भूलकर भी न करें पैसों का लेनदेन
एप का इस्तेमाल समय ये बात जरूर ध्यान रखें कि आप एक अंजान एप पर ही हैं. जहां सामने वाला व्यक्ति आपका सोशल फ्रेंड ही है. आप आजतक उससे मिले नहीं हैं. अगर आपने किसी से दोस्ती या बातचीत शुरू की है, तो उसे बातचीत तक ही सीमित रखें. अगर आपसे कोई पैसे मांगता है या गिफ्ट की बात कहकर इसके बदले रुपये मांगे, तो पैसे कभी भी ट्रांसफर न करें.
जल्दबाजी से बचें
कई बार ऐसे मामले भी सामने आए हैं कि कुछ ठग बातचीत शुरू करते हैं, फिर मिलने के लिए बुलाते हैं. इसके बाद लड़की के साथ फोटो क्लिक करवा कर उसे फंसाने की धमकी देते हैं, जिससे उन्हें पैसे मिल सके. इसलिए कोई भी आपको जल्दी मिलने के लिए बुलाए तो जल्दबाजी न करें.
खबर इनपुट एजेंसी से