नई दिल्ली. प्राइवेसी 2022 में एक भ्रम बनकर रह गई है. कॉम्प्लिकेटेड एंड-यूजर लाइसेंस एग्रीमेंट के जरिए ऐप्स और वेबसाइट्स आपकी ब्राउजिंग आदतों से लेकर आपके रुचि तक आपकी हर एक्टिविटी को ट्रैक कर रही हैं. सीधे शब्दों में कहें, तो अगर आपके डिजिटल डिवाइस का इस्तेमाल करते हैं, तो मुमकिन हैं कि आपको ट्रैक किया जा रहा हो. हालांकि हर वेबसाइट आपको दुर्भावनापूर्ण इरादे से ट्रैक नहीं करती है.
अधिकतर वेबसाइट आपके व्यक्तिगत एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए आपकी एक्टिविटीज को ट्रैक करती हैं. हालांकि, अगर आप चाहें, तो आप अपनी ट्रैकिंग को रोक सकते हैं और यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि आपकी ऑनलाइन लाइफ प्राइवेट रहे, तो चलिए अब आपको बताते हैं कि आप अपनी डिजिटल लाइफ को प्राइवेट कैसे रख सकते हैं.
ब्राउजर में बदलाव
क्या आपने वेबसाइटों की जांच किए बिना कुकीज को एनेबल किया है? अगर हां, तो आप विज्ञापनदाताओं द्वारा ट्रैक किए जा सकते हैं. ऐसे में मौजूदा कुकीज को हटाने के लिए आप अपने ब्राउजर हिस्ट्री को पूरी तरह से क्लियर कर दें. मौजूदा कुकीज को क्लियर करने के बाद सुनिश्चित करें कि आप भविष्य में थर्ड पार्टी कुकीज को ब्लॉक कर दें.
अगर आप क्रोम का उपयोग कर रहे हैं, तो कुकीज ब्लॉक करने के लिए सेटिंग पर जाएं और फिर प्राइवेस पर क्लिक करे अब सिक्योरिटी का विकल्प चुनें और फिर कुकीज और अन्य साइट डेटा पर जाएं. यहां अपने ब्राउज़िंग ट्रैफ़िक को बंद करने के साथ Do not track पर रिक्वेस्ट करें.
वीपीएन का इस्तेमाल करें
अगर आप अपने आईपी एड्रेस को मास्क बनाना चाहते हैं और अपने ब्राउज़िंग डेटा को एन्क्रिप्ट करना चाहते हैं, तो वीपीएन का उपयोग करने से बेहतर कोई और विकल्प नहीं हो सकता है. बता दें कि वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क या वीपीएन आपकी सुरक्षा तब भी करता है जब आप इंटरनेट से कनेक्ट करने के लिए सार्वजनिक नेटवर्क का उपयोग करते हैं.
ट्रैकिंग ब्लॉकर्स का उपयोग करें
आपने भी कभी न कभी विज्ञापनों और अन वांटेड स्पैम सहित पॉप-अप का सामना किया होगा. उल्लेखनीय है कि ट्रैकिंग ब्लॉकर्स का उपयोग कर के वेबसाइटों को अनधिकृत कुकीज इंस्टॉल करने और ब्राउज़िंग को ट्रैक करने से रोका जा सकता है. ट्रैकिंग ब्लॉकर्स अधिकांश ब्राउजरों के लिए प्लग-इन के रूप में उपलब्ध होता है.
ब्राउजिंग करते समय रहें सावधान
बता दें कि ट्रैकिंग से बचने के लिए अपनी ब्राउजिंग आदतों से सावधान रहें और किसी भी कुकीज को अनुमति देने से पहले उससे बचें. 2022 में तेजी से बढ़ते विज्ञापन व्यवसाय के कारण लोगों को अधिक ट्रैक किया जा रहा है. हालांकि कि ऊपर बिताए गए तरीकों से आप ट्रैकिंग से खुद को सुरक्षित रख सकते हैं.