श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में खराब मौसम को देखते हुए 2 जिलों में स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया है. जम्मू-कश्मीर के रामबन और किश्तवाड़ जिले में प्रशासन ने मौसम खराब होने की वजह से सभी प्राइमरी और मिडिल स्कूलों को बंद कर दिया है, जबकि हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल खुले रहेगें. दरअसल, पिछले कई दिनों से पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश हो रही है और कई इलाकों में बहुत ज्यादा बर्फबारी हो चकुी है. किश्तवाड़ के ऊपरी इलाकों और रामबन के पहाड़ी इलाकों में बर्फ की सफेद चादर बिछ चुकी है.
रामबन जिले के पोगल परिस्थान, मोहू, चौकली, बनिहाल, वहीं किश्तवाड़ जिले के पाडर, मचेल, सथंन टाप, मरम्मत घाट व अन्य इलाकों में इस समय बहुत ज्यादा बर्फबारी हो चुकी है और ठंड बढ़ गई है, जिसके चलते जिला प्रशासन ने छोटे बच्चों को राहत दी है और प्राइमरी और मिडिल स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है. जबकि हाईस्कूल और सेकेंडरी स्कूल बंद रहेंगे.
जब घाटी में ज्यादा बर्फबारी होती है तो इन दोनों जिलों में बर्फबारी के चलते जीवन अस्त-व्यस्त हो जाता है. कई रास्ते बंद हो जाते हैं. इतना ही नहीं, कुछ इलाकों में लैंडस्लाइड का भी खतरा बना रहता है. यही वजह है कि पहाड़ी इलाकों में अधिकांस स्कूलों में बर्फ की मोटी चादर जम जाती है और बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होती है.
बता दें कि किश्तवाड़ में तीन साल पहले भारी बर्फबारी के बाद लैंडस्लाइड के चलते कश्मीर के अनंतनाग जाने बाले रास्ते संथनटाप के पास एक स्कूल की इमारत धंस गई थी, लेकिन समय रहते सेना की मौजूदगी के चलते रेस्क्यू कर एक बड़ी त्रासदी को टाला गया था. इस लैंडस्लाइड में किसी की जान तो नहीं गई थी, मगर हर किसी के भीतर खौफ बैठ गया था.