रायपुर : छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद मंत्री तो बन गए हैं लेकिन मंत्रियों को किस विभाग की जिम्मेदारी दी जाएगी वह अभी तक तय नहीं हो पाया है। यह पहली बार होगा कि मंत्री बिना विभाग के इतने दिनों तक खाली बैठे हैं। जिसको लेकर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने चुटकी लेते हुए कहा कि अब सभी को मलाईदार विभागों का इंतजार हो रहा है। विभागों को लेकर चल रही अंदरूनी लड़ाइयों की वजह से ही विभागों का बटवारा नहीं हो पा रहा है।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा की जिन्हें-जिन्हें मंत्री पद की जिम्मेदारी मिली है उनमें से कुछ बहुत वरिष्ठ हैं। जिनके द्वारा मलाईदार विभागों के लिए एप्रोच लगाया जा रहा है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मंत्री पद पर बोली लगाई जा रही है। यही कारण है कि मंत्रिमंडल के बंटवारे में इतनी दिक्कत हो रही है। भारतीय जनता पार्टी की वर्तमान स्थितियों को देखकर यह तय हो गया है कि संगठन के एक व्यक्ति को मंत्री के साथ रखा जाएगा। मंत्री लोकतांत्रिक व्यवस्था में चुनी हुई जनता के प्रतिनिधि होते हैं। लेकिन भारतीय जनता पार्टी में ऐसा लग रहा है कि संगठन का आदमी मंत्रियों के आगे के कार्यों की स्थिति तय करेगा।
इसके साथ ही दीपक बैज ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार के द्वारा साल 2024 से 5 सालों तक चावल मुफ्त देने की घोषणा को लेकर कहा कि यह तो पहले से चली आ रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार मुक्त राशन देने का काम कर रही थी। भाजपा कांग्रेस की योजना को आगे बढ़ा रही है। बैज ने कहा कि केंद्र सरकार के मुक्त राशन के अतिरिक्त कांग्रेस सरकार 5 किलो अतिरिक्त चावल देती थी, लेकिन क्या अब केंद्र सरकार गरीबों को अतिरिक्त 5 किलो चावल देगी या फिर नहीं देगी।