आनंद अकेला की रिपोर्ट
सीधी। कुं. अर्जुन सिंह की स्मृति में पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल द्वारा आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का इक्कीस हजार से अधिक लोगों ने लाभ उठाया। शिविर में लगभग तीन हजार मरीजों को बेहतर इलाज के लिए भोपाल रेफर किया गया है। पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल द्वारा सभी मरीजों का भोपाल के आधुनिकतम हास्पिटल चिरायु में निःशुल्क इलाज किया जाएगा।
मंगलवार को मझौली के आईटीआई ग्राउण्ड में आयोजित तीन दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर संपन्न हो गया। इस स्वास्थ्य शिविर में इक्कीस हजार से अधिक लोगों के स्वास्थ्य का निःशुल्क परीक्षण किया गया। स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान मरीजों को निःशुल्क दवाइयां भी वितरित की गई। शिविर में गंभीर रूप से बीमार मरीजों को बेहतर इलाज के लिए भोपाल के चिरायू हास्पिटल रेफर किया गया है। रेफर मरीजों का पहला दल मंगलवार को रवाना कर दिया गया। जबकि दूसरा दल 19 मार्च को तथा तीसरा दल 24 मार्च को रवाना किया जाएगा। जहां इन मरीजों का बेहतर से बेहतर निःशुल्क इलाज किया जाएगा। शिविर में तीन हजार से अधिक गंभीर रोगियों को उपचार के लिए चिरायू हास्पिटल भोपाल रेफर किया गया है।
ये खास सुविधा देंगे पूर्व नेता प्रतिपक्ष
पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल के करीबी लोग ने बताया कि शिविर में राहुल भैया ने एक विशेष सुविधा दी है। शिविर में जिनको लगता है कि वो अपनी बीमारी सही तरीके से नहीं बता पाए हैं या किसी और कारण से उन्हें भोपाल रेफर नहीं किया जा सका है वो शिविर में डॉक्टरों द्वारा बनाया गया पर्चा लेकर स्वयं भोपाल जाकर अपना निशुल्क इलाज करा सकते हैं। ऐसे लोग 26 मार्च के बाद जरूरी दस्तावेज के साथ चिरायु हॉस्पिटल भोपाल स्वयं जा सकते है। उनके इलाज का पूरा खर्च पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल द्वारा वहन किया जाएगा।
सफल रहा चिकित्सा शिविर
पूर्व नेता प्रतिपक्ष द्वारा आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर पूरी तरह से सफल रहा है। तीन दिवसीय इस स्वास्थ्य शिविर के तीनों दिन बड़ी संख्या में क्षेत्रवासियों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया। शिविर में उनके स्वास्थ्य परीक्षण के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी। शिविर में आए लोगों के लिए निःशुल्क परीक्षण के साथ दवाइयां, एवं उनके भोजन व रुकने का भी प्रबंध किया गया था। इस स्वास्थ्य शिविर में जिले के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका रही। पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल के नेतृत्व में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जिस तरह से शिविर का सफल संचालन किया उससे क्षेत्रवासी खासे प्रभावित दिखे। शिविर में आई अपार भीड़ को कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा बहुत ही व्यवस्थित ढंग से न केवल मैनेज किया गया ब्लकि बेहतर तरीके से स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया।
120 डाक्टरों की विशेष टीम ने किया परीक्षण
तीन दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में चिरायू हास्पिटल के 120 स्पेशल डाक्टरों की टीम द्वारा मरीजों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया। कांग्रेस किसान मोर्चा युवा ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष पंकज सिंह चौहान ने बताया कि शिविर में कुल 19 काउंटर बनाये गये थे। प्रत्येक काउंटर में छह डाक्टरों की टीम मरीजों के स्वास्थ्य का परीक्षण कर रही थी। उन्होंने बताया कि डाक्टरों की टीम प्रत्येक मरीज के परीक्षण में पूरा समय दे रही थी। जो गंभीर रूप से बीमार थे उनका चयन कर उनके बेहतर इलाज के लिए मौके पर ही भोपाल के लिए रवाना कर दिया गया। उन्होंने बताया कि इस तरह से तीन चरणों में लोगों को बेहतर इलाज के लिए भोपाल भेजा जाएगा।
महिलाओं की संख्या थी ज्यादा
निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में स्वास्थ्य का परीक्षण कराने वालों में ग्रामीण व आदिवासी अंचल की महिलाओं की संख्या ज्यादा थी। इनमें उन मरीजों की संख्या ज्यादा थी जिन्हें बच्चे न होने की शिकायत थी, बच्चेदानी में परेशानी व अन्य महिलाओं से संबंधित गंभीर बीमारी थी। इनमें से ज्यादातर मामलों को बेहतर इलाज के लिए भोपाल रेफर कर दिया गया है। जबकि कई को मौके पर ही आवश्यक दवाइयां दे दी गई है। इसके अलावा कई कैंसर रोगियों को भी भोपाल के लिए रेफर किया गया है।
नहीं लिया जाएगा कोई भी शुल्क
कांग्रेस आईटी टीम के प्रमुख पंकज सिंह ने बताया कि शिविर में डाक्टरों द्वारा रेफर किए गए मरीज के साथ उनके एक परिजन को भी भोपाल ले जाने की सुविधा प्रदान की गई है। इनसे किसी भी तरह का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। इलाज के बाद इन्हें पुनः निःशुल्क वापस इनके घर भी भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि इस पूरे स्वास्थ्य शिविर में मरीजों के इलाज में आए खर्चे की वहन पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल द्वारा किया जा रहा है। आईटी सेल के पंकज सिंह ने बताया कि शिविर में इक्कीस हजार से ज्यादा मरीजों का बेहतर से बेहतर तरीके से स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया है। जिसमें प्रमुख रूप से मरीजों द्वारा एक्सरे, खून जांच, मेडिसिन, हड्डी, मानसिक रोग, सोनोग्राफी, हृदय, नेत्र रोग, दन्त चिकित्सा एवं अन्य विधाओं में परीक्षण कराकर अपना उपचार कराया।
आयोजन में इनका रहा विशेष योगदान
आईटी सेल के पंकज सिंह ने बताया कि तीन दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में चिरायू हास्पिटल के डायरेक्टर डा. गोयनका और उनकी समूची मेडिकल टीम का शिविर के सफलता पूर्वक आयोजन में विशेष योगदान रहा।
पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने कहा सभी अंचलों में होंगे आयोजन
पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल ने इस निःशुल्क चिकित्सा शिविर के उद्घाटन अवसर पर कहा था कि इसी प्रकार के अन्य चिकित्सा शिविर सीधी जिले के अन्य अंचलों में भी आयोजित किए जाएंगे। उनका मुख्य उद्देश्य विंध्य की जनता को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना है। इसके लिए वो अपनी तरफ से हर संभव प्रयास करेंगे।
आयोजन से स्थानीय लोग प्रभावित
पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल द्वारा आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर से विंध्य से लोग खासे प्रभावित दिखे। इस शिविर ने सबसे ज्यादा जिन्हें लाभ पहुंचाया वो विंध्य के आदिवासी अंचल मझौली व कुसमी के लोग थे। यह वो क्षेत्र में है जहां पर सामान्य स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव है। ऐसे में पूर्व नेता प्रतिपक्ष द्वारा गरीब व आदिवासी अंचल के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना लोगों के दिलों को छू गया। स्थानीय जनता ने पूर्व नेता प्रतिपक्ष को इस तरह के आयोजन के लिए विशेष आभार जताया।
शिविर के आयोजन में इनकी रही सहभागिता
निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में पूर्व विधायक तिलकराज सिंह, प्रदेश महामंत्री डा. महेन्द्र सिंह चैहान, धौहनी विधानसभा प्रत्याशी कमलेश सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष लालचन्द्र गुप्ता, प्रदेश महामंत्री ज्ञान सिंह, जिलाध्यक्ष रूद्र प्रताप सिंह बाबा, पूर्व अध्यक्ष आनन्द सिंह चौहान, जिला उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह भदौरिया, पूर्व नपा अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह मुन्नू, प्रताप सिंह, भारत सिंह बाघेल, महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष बसन्ती देवी, यूथ अध्यक्ष रंजना मिश्रा, कुमुदिनी सिंह, नीलम सिंह, रेखा सिंह, भानू पाण्डेय, सुरेश जगदीश मिश्रा, आनन्द सिंह शेरगांव, अरविन्द तिवारी, विनोद मिश्रा, श्रीरमा मिश्रा, नवीन सिंह सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन एवं गणमान्य नागरिकों ने आयोजन में अपनी महत्वपूर्ण सहभागिता दी।