रायवाला/देहरादून: ऋषिकेश क्षेत्र के रायवाला में स्थानीय पुलिस ने सट्टे का अवैध कारोबार करने वाले एक ब्यक्ति को गिरफ्तार किया है. वहीँ मौके से कैश भी बरामद हुआ है. कार्यवाही में छ: हजार दो सौ तीस रुपये (6230/-) भी पुलिस को मिले हैं. पुलिस सूत्रों के हवाले से खबर है कि इसकी शिकायत काफी लम्बे समय से मिल रही थी. लेकिन यह अभी तक बचा हुआ था. संतोष पुलिस के रडार में काफी समय था लेकिन पुलिस को मौक़ा नहीं मिल रहा था लेकिन जब पक्की सूचना मिली तो पुलिस ने देर नहीं की गिरफ्तार करने में इस सट्टेबाज को.बताया जा रहा है अभियुक्त संतोष अखबार डालने का काम करता है.
वहीँ वर्तमान में जनपद में अवैध सट्टा लगाने वाले गिरोह पर रोकथाम लगाने हेतु जा रहे अभियान को सफल बनाये जाने हेतु प्राप्त आदेशों के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है. थानाध्यक्ष रायवाला भुवन चन्द्र पुजारी द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध सट्टा लागने वाले गिरोह के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किए जाने हेतु थाना स्तर पर टीम का गठन किया गया है. गठित पुलिस टीम को कार्रवाई करने हेतु निर्देशित कर अवैध सट्टे में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु क्षेत्र में रवाना किया गया। उसी दौरान पुलिस को इसके बारे में जानकारी मिली. वहीँ, पुलिस टीम द्वारा कल 27 सितम्बर को रायवाला बिजलीघर के पास से अभियुक्त संतोष कुमार पुत्र स्व0 सुल्तान निवासी प्रतीत नगर रायवाला, जिला देहरादून को अवैध सट्टा लगाते हुए सट्टे की रकम छ: हजार दो सौ तीस रुपये (6230/- रुपये) 1 डायरी जिसमे कुछ नंबर लिखे हुए हैं व 1 पेन के साथ गिरफ्तार किया गया। जिस संबन्ध में थाना रायवाला पर मुक़दमा संख्या 144/2021 धारा 13- सार्वजनिक जुआ अधिनयम-1967 के तहत मुक़दमा दर्ज किया गया है.
खबर लिखे जाने तक, अभियुक्त संतोष को समय से न्यायालय प्रेषित किया जा रहा है। पुलिस सूत्रों के हवाले से खबर है, आजकल आईपीएल टूर्नामेंट चल रहा है क्रिकेट खेल का, ऐसे में सट्टेबाजी की शिकायतें पुलिस को लगातार मिल रही हैं. वहीँ जिस पुलिस टीम ने पकड़ा उनके नाम हैं.सब-इंस्पेक्टर चिन्तामणी मैठाणी, आरक्षी प्रदीप गिरी और आरक्षी दिनेश महर.