आनंद अकेला की रिपोर्ट
सीधी। कमलनाथ सरकार के बाद काबिज हुए शिवराज सरकार के तीन वर्ष ऐतिहासिक और सफलतम पूर्ण होने पर क्षेत्र की जनता जनार्दन को हिंदू नव वर्ष एवं चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए प्रदेश भाजपा राजनीति में सक्रिय वरिष्ठ भाजपा नेता अजीत पाल सिंह चौहान ने कहा कि भाजपा के प्रति जनता का विश्वास बढ़ा है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार प्रदेश के सर्वांगीण विकास की सफलता के साथ जन समुदाय के कल्याण को समर्पित होकर महिलाओं के उत्थान के लिए लाडली बहना योजना का शुभारंभ एक ऐतिहासिक कदम है।
पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि कश्मीर से कन्याकुमारी तक राहुल गांधी की पदयात्रा हुई जिससे भाजपा को मेघालय सहित तीन राज्य उपहार में दे दिए। अब प्रदेश में कांग्रेस हल्ला बोल कार्यक्रम आयोजित कर रही है, कांग्रेस जब-जब ऐसे कार्यक्रम करती है उससे भाजपा को ही लाभ मिलता है।
पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उन्होंने कहा कि सफेद शेर की धरती सीधी जिले की पनखोरा जंगल में मोहन नामक शेर मिला था, जिसके वंशज को सीधी में वापिस लाना चाहिए जिसके लिए मुख्यमंत्री जी से चर्चा हुई है उन्होंने आश्वासन दिया है कि उक्त स्थल चिन्हांकित करा कर कार्यवाही की जाएगी, साथ ही विश्व प्रसिद्ध बीरबल की जन्म स्थली घोघरा एवं शिव मंदिर चंद्रेह तथा संजय टाइगर रिजर्व को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पर्यटन स्थल बनाया जाएगा।