नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा से दो दिन का ब्रेक लेकर गुरुवार (25 जनवरी) को दिल्ली पहुंचे हैं. यात्रा शुक्रवार (26 जनवरी) और शुक्रवार (27 जनवरी) के दो दिन के विराम के बाद फिर से पश्चिम बंगाल में शुरू होगी. यात्रा दो दिन के लिए इस कारण रोकी गई, क्योंकि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस है.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष भारत जोड़ो न्याय यात्रा 26-27 जनवरी को दो दिन के विराम के बाद यात्रा बंगाल के जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार, उत्तर दिनाजपुर और दार्जिलिंग जिलों से गुजरेगी और 29 जनवरी को बिहार में प्रवेश करेगी. इसके बाद यात्रा 31 जनवरी को मालदा के रास्ते पश्चिम बंगाल में फिर से प्रवेश करेगी और मुर्शिदाबाद से होकर गुजरेगी. एक फरवरी को राज्य से प्रस्थान करेगी.
बंगाल में भारत जोड़ो न्याय यात्रा कितनी लोकसभा सीटों से गुजरेगी?
राहुल गांधी के नेतृत्व में हो रही भारत जोड़ो न्याय यात्रा ने गुरुवार (25 जनवरी) की सुबह ही बंगाल में प्रवेश किया था. यात्रा बंगाल की छह जिलों और छह लोकसभा क्षेत्रों – दार्जिलिंग, रायगंज, उत्तर और दक्षिण मालदा और मुर्शिदाबाद में दो संसदीय क्षेत्रों से होकर गुजरेगी.