नई दिल्ली l छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल इस वक्त दिल्ली दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. इससे पहले छत्तीसगढ़ CMO ने उनके इस दौरे की जानकारी दी थी. छत्तीसगढ़ CMO ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि CM बघेल गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर राज्य के संसाधनों पर GST प्रणाली के प्रभाव, नक्सल प्रभावित जिलों के विकास और केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के साथ समन्वय पर चर्चा करेंगे.
गृह मंत्री से इस मामले में हुई बात
अमित शाह से मुलाकात करने के बाद CM भूपेश बघेल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैंने गृह मंत्री से मुलाकात की और छत्तीसगढ़ से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की. छत्तीसगढ़ से CRPF के लिए लगभग 11,000 करोड़ रुपये का भुगतान काटा गया. मैंने छूट का अनुरोध किया, ठीक उत्तर-पूर्व की तरह. 2021 में सभी नक्सल प्रभावित राज्यों को विशेष सहायता बंद कर दी गई थी. मैंने फिर से शुरू करने का अनुरोध किया.
प्री-फैब्रिकेटेड स्टील ब्रिज की मंजूरी की मांग
साथ ही उन्होंने कहा, ‘मैंने अनुरोध किया कि केंद्र हमें प्री-फैब्रिकेटेड स्टील ब्रिज के लिए अनुमति दे. पिछली बैठक में हमें मौखिक अनुमति मिली थी लेकिन सहमति अभी तक नहीं दी गई है.’