नई दिल्ली: पोस्टल डिपार्टमेंट ने पोस्ट ऑफिस के इंटरनेट बैंकिंग पोर्टल के जरिए इंटरेस्ट सर्टिफिकेट (Interest Certificate) डाउनलोड करने की सुविधा शुरू कर दी है. इससे पोस्ट ऑफिस सेविंग्स बैंक (POSB) अकाउंट होल्डर्स को बड़ी राहत मिलेगी. यानी कि अगर पोस्ट ऑफिस (Post Office) में आपकी भी सेविंग्स अकाउंट है या आपने एफडी करा रखी है, तो अब आपको इंटरेस्ट सर्टिफिकेट के लिए पोस्ट ऑफिस के किसी ब्रांच में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इस फैसले का सबसे ज्यादा फायदा वरिष्ठ नागरिकों को होगा. आपको इस सर्टिफिकेट की जरूरत ITR फाइल करते वक्त पड़ सकती है.
7 मई, 2025 को डाक विभाग ने अपने आदेश में कहा था, ”इंटरनेट बैंकिंग कस्टमर्स की सुविधा के लिए ई-बैंकिंग यूजर्स के लिए इंटरनेट बैंकिंग पोर्टल के जरिए ब्याज प्रमाणपत्र डाउनलोड करने का प्रावधान किया गया है.”
क्यों पड़ती है इंटरेस्ट सर्टिफिकेट की जरूरत?
टैक्स फाइल करने के साथ-साथ इंटरेस्ट सर्टिफिकेट की जरूरत क्रॉस चेकिंग के लिए भी पड़ती है. यह देखने के लिए कि आपको जितना बनाया गया है जमा राशि पर उतना इंटरेस्ट मिल रहा है या नहीं. इंटरेस्ट सर्टिफिकेट उन लोगों के लिए भी जरूरी है, जिनकी आय कर योग्य सीमा से कम है. इंटरेस्ट सर्टिफिकेट के आधार पर उन्हें टीडीएस कटौती से बचने के लिए फॉर्म 15जी/फॉर्म 15एच भरना होगा. अब सबसे जरूरी बात यह है कि घर बैठे इंटरेस्ट सर्टिफिकेट डाउनलोड करने का पूरा प्रॉसेस क्या है-
- सबसे पहले ebanking.indiapost.gov.in वेबसाइट पर जाएं.
- अगर पहले से रजिस्टर हैं तो यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें और अगर रजिस्टर नहीं है तो पहले साइन अप करना होगा.
- लॉग इन करने के बाद Accounts टैब पर जाएं.
- अब Interest Certificate पर क्लिक करें.
- इसके बाद उस फाइनेंशियल ईयर को चुनना होगा, जिसके लिए आप इंस्ट्रेस्ट सर्टिफिकेट डाउनलोड करना चाहते हैं.
- अब आप इंस्ट्रेस्ट सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं.