नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन का आगाज 31 मार्च को होने जा रहा है. पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैम्पियन गुजरात टाइटन्स (GT) को महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ खेलना है. गुजरात टीम की कप्तानी हार्दिक पंड्या के हाथों में है.
नई टीम गुजरात का यह दूसरा सीजन है. उसने अपने पहले ही सीजन 2022 में खिताब जीता था. मगर आईपीएल 2023 के आगाज से ठीक पहले धोनी और पंड्या के लिए कुछ अलर्ट करने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं.
बता दें कि 2008 से अब तक आईपीएल के 15 सीजन खेले जा चुके हैं. इनमें सिर्फ 5 बार ही ओपनिंग मैच खेलने वाली (हार या जीत) दोनों टीमों में से कोई एक चैम्पियन बनी है. इसमें भी तीन बार वही टीम चैम्पियन बनी है, जिसने ओपनिंग मैच जीता हो.
जबकि सिर्फ 2 बार ही आईपीएल का ओपनिंग मैच हारने वाली टीम उस सीजन में चैम्पियन बनी है. ऐसे में यह आंकड़े धोनी और पंड्या के फेवर में बहुत ही कम जाते नजर आ रहे हैं. यही कारण है कि धोनी और पंड्या को इस बार ज्यादा सतर्क रहना होगा, क्योंकि उन्हें ही मौजूदा सीजन का पहला मैच खेलना है.
आईपीएल ओपनिंग मैच और विनर के आंकड़े
– सिर्फ 5 बार (2011, 2014, 2015, 2018, 2020) पहला मैच खेलने वाली टीम चैम्पियन बनी
– सिर्फ 3 बार (2011, 2014, 2018) पहला मैच जीतने वाली टीम चैम्पियन बनी
– सिर्फ 2 बार (2015, 2020) पहला मैच हारने वाली टीम चैम्पियन बनी, दोनों बार ये कारनामा मुंबई टीम ने किया है.
सबसे ज्यादा मुंबई ने 5 बार खिताब जीता
आईपीएल इतिहास में अब तक सबसे ज्यादा खिताब जीतने का रिकॉर्ड मुंबई इंडियंस (2013, 2015, 2017, 2019, 2020) के नाम है. रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई ने ये सभी खिताब जीते हैं. इसके अलावा धोनी की कप्तानी में चेन्नई टीम ने दूसरे सबसे ज्यादा 4 बार (2010, 2011, 2018, 2021) खिताब जीता है.
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) दो बार (2012, 2014) चैम्पियन बनी. जबकि हैदराबाद फ्रेंचाइजी ने भी दो बार (डेक्कन चार्जर्स 2009, सनराइजर्स हैदराबाद 2016) खिताब जीता है. इन तीनों टीमों के अलावा राजस्थान रॉयल्स (2008) और गुजरात टाइटन्स (2022) ने 1-1 बार खिताब जीता है.
ये टीमें खिताब नहीं जीत सकीं
जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB), दिल्ली कैपिटल्स (DC), पंजाब किंग्स (PBKS) ऐसी फ्रेंचाइजी हैं, जो आईपीएल के शुरुआत से ही बनी हुई हैं, लेकिन अब तक एक भी बार खिताब नहीं जीत सकीं. बीच में पुणे वॉरियर्स, गुजरात लायंस, कोच्चि टस्कर्स जैसी टीमें भी आईं, लेकिन वो भी चैम्पियन नहीं बन सकीं. पिछले सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स भी नई टीम शामिल हुई, जो अब भी बरकरार है.