भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा तारीख की घोषणा के बाद पार्टियों ने अपने उम्मीदवार मैदान में उतार दिए है। जिसके बाद नाराज नेताओं का दल बदलने का दौर शुरू हो गया है। कई बीजेपी नेता पार्टी छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम रहें है तो कई नेता कांग्रेस नेता बीजेपी का दामन थाम रहें है। इसी बीच बीजेपी को तगड़ा झटका लगा है।
सुर्खी से भाजपा को बड़ा झटका लगा है। बीजेपी को कांग्रेस ने बड़ा झटका दिया है। आज राहतगढ़ नगर परिषद का कांग्रेस में विलय हुआ है। सुर्खी से कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा के नेतृत्व में परिषद के अध्यक्ष सहित पार्षद कांग्रेस में शामिल हो गए है। इतनी ही नहीं कई निर्दलीय और बीजेपी के पार्षदों समेत पूर्व पार्षदों ने भी कांग्रेस का हाथ थामा है। सुर्खी से परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत बीजेपी के संभावित प्रत्याशी हैं।