बड़ी इलायची हमारी सेहत के लिए काफी फायदेमंद होती है. लोग इसे खाने में स्वाद के लिए इंग्रेडिएंट्स में शामिल करते हैं. इससे हमे स्वाद मिलता है साथ ही साथ सेहत को भी इसके फायदे मिलते हैं. मगर क्या आप जानते हैं की बड़ी इलायची से आपकी त्वचा को भी पोषण मिलता है. जी हां इसमें एंटी-ऑक्सीडेंट्स भी मौजूद होते हैं जो की त्वचा को फायदा पहुंचाते हैं. इससे त्वचा में एलर्जी की समस्या भी दूर होती है. और चेहरे पर निखार आता है. चलिए जानते हैं फिर बड़ी इलायची से मिलने वाले फायदो के बारे में.
बड़ी इलायची से मिलने वाले फायदे
स्क्रब के लिए
त्वचा के लिए बड़ी इलायची का स्क्रब बेहद फायदेमंद होता है. यह स्किन से डेड सेल्स को हटाता है और स्किन को अंदरूनी रूप से साफ करता है. बड़ी इलायची एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन सी और जरूरी मिनरल्स, पोटैशियम से भरपूर होते हैं. यह त्वचा को अंदर से साफ करते हैं.
सरकुलेशन को करता है ठीक
बड़ी इलायची ब्लड सरकुलेशन को ठीक करने में भी मदद करती है. बड़ी इलायची तो त्वचा के विषाक्त पदार्थों को साफ करती है. यह स्किन को डिटॉक्स भी करती है. इसके साथ ही त्वचा में ब्लड सर्कुलेशन को भी तेज करती है और त्वचा को अंदर से खूबसूरत बनाती है.
एजिंग में मदद
बड़ी इलायची आपकी बढ़ती उम्र के निशानों को दूर करती है. साथ ही साथ आपकी त्वचा में निखार भी लाती है. आप बड़ी इलायची से एंटी रिंकल क्रीम बनाकर भी इसको लगा सकते हैं. इसका विटामिन ई एजिंग को कम करता है और चेहरे पर झुर्रियों को होने से भी रोकता है.
एक्ने को करता है ठीक
बड़ी इलायची में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो कि चेहरे पर एक्ने को कम करते हैं. इसके साथ ही विटामिन सी और विटामिन ई से भी भरपूर होते हैं जो कि चेहरे के दाग धब्बों को हल्का करते हैं. इसके साथ ही एंटी ऑक्सीडेंट से भी भरपूर होते हैं जो कि त्वचा में सीबम को कम करता है और एक्ने को होने से भी रोकता है.