नई दिल्ली l देशभर में कोरोना से जंग जारी है। रोजाना कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही हैं। कोरोना को हराने के लिए वैक्सीन सबसे बड़ा हथियार माना जा रहा है। इस बीच भारत सरकार ने लोगों राहत देने के लिए Co-WIN पर कुछ बदलाव किए हैं। कोविन-एप पर अब एक मोबाइल नंबर पर 6 लोग टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इससे पहले इसमें केवल चार सदस्यों को एक ही नंबर का उपयोग करके पंजीकरण करने की अनुमति दी गई थी।
बता दें कि कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने के लिए एक मोबाइल नंबर की आवश्यकता होती है, जिस पर एक ओटीपी आता है। इस ओटीपी के बाद यूजर्स लॉग इन कर पता है। लेकिन जिन लोगों के घर में एक या दो ही मोबाइल हैं और घर में सदस्यों की संख्या ज्यादा है तो आपको बता देते हैं कि एक मोबाइल नंबर से अधिकतम छह लोगों का रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है।
भारत में अब तक टीकाकरण
देश में पिछले 24 घंटे में 70 लाख से अधिक कोविड टीके लगाये गये है और इसके साथ ही कुल टीकाकरण 160.43 करोड़ से अधिक हो गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शुक्रवार को यहां बताया कि पिछले 24 घंटे में देश में 70 लाख 49 हजार 779 कोविड टीके लगाये गये हैं। इसके साथ ही आज सुबह सात बजे तक 160 करोड़ 43 लाख 70 हजार 484 टीके लगाए जा चुके हैं।
मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोविड संक्रमण के तीन लाख 47 हजार 254 नये मामले सामने आये हैं। इनके साथ ही देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 20 लाख 18 हजार 825 हो गयी है। दैनिक संक्रमण दर 17.94 फीसदी हो गयी है
खबर इनपुट एजेंसी से