नई दिल्ली : WhatsApp अपने प्लेटफॉर्म पर यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए नए-नए फीचर्स जोड़ता रहता है. ऐप ने हाल में ही पोल, ऑनलाइन स्टेटस हाइड, डीपी हाइड, कम्युनिटी समेत कई नए फीचर्ड जोड़े हैं. अब ऐप चुनिंदा एंड्रॉयड बीटा यूजर्स के लिए नया फीचर रोलआउट कर रहा है.
ये फीचर WhatsApp Status एक्सपीरियंस को पहले से बेहतर बना सकता है. जिन यूजर्स को नया अपडेट मिलेगा, वे WhatsApp Status में वॉयस नोट अपडेट कर सकेंगे. यानी यूजर्स को वॉट्सऐप स्टेटस में वीडियो की तरह ही ऑडियो भी लगा सकेंगे.
वॉट्सऐप पर जब आप स्टेटस अपडेट करेंगे, तो आपको वॉयस नोट का भी एक ऑप्शन मिलेगा. यूजर्स फोटो, टेक्स्ट, वीडियो की तरह ही नए ऑप्शन को भी यूज कर पाएंगे.
किन यूजर्स को मिल रहा नया फीचर?
WABetaInfo ने इस फीचर को स्पॉट किया है. रिपोर्ट की मानें तो बीटा वर्जन 2.23.2.8 पर यूजर्स को यह फीचर मिल रहा है. यूजर्स को ये ऑप्शन टेक्स्ट स्टेटस सेक्शन में ही मिलेगा. आप इस पर सिर्फ 30 सेकेंड तक का ही वॉयस नोट लगा सकते हैं.
स्टेटस लगाते हुए किसी रिकॉर्डिंग को पोस्ट करने से पहले आपको डिस्कार्ड का भी ऑप्शन मिलेगा. दूसरे वॉट्सऐप फीचर्स की तरह की वॉयस नोट का ये फीचर भी एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन के साथ आता है.
आपको इसके साथ प्राइवेसी का भी ऑप्शन मिलेगा. इसकी मदद से आप तय कर सकेंगे कि कौन आपका स्टेटस देख सकता है और कौन नहीं. दूसरे वॉट्सऐप स्टेटस की तरह ही ये भी 24 घंटे में डिसअपीयर हो जाएगा.
कब तक आएगा स्टेबल वर्जन पर अपडेट
ऐप अगले कुछ वक्त में इस फीचर को दूसरे यूजर्स के लिए भी रोलआउट कर सकता है. हालांकि, इसे स्टेबल वर्जन पर कब तक जोड़ा जाएगा इसकी जानकारी फिलहाल नहीं है.
इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म दूसरे फीचर्स को भी टेस्ट कर रहा है. वॉट्सऐप यूजर्स को जल्द ही नोटिफिकेशन में किसी को ब्लॉक करने का शॉर्टकट मिल सकता है. इसे हाल में स्पॉट किया गया है.