नई दिल्ली: आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में एक बार फिर बदलाव हो गया है। हालांकि अभी टॉप 2 की रैंकिंग में बदलाव नहीं हुआ है। इस बीच जो रूट को रेटिंग में नुकसान उठाना पड़ा है। लेकिन सबसे बड़ी बात ये है कि भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत एक तरह से जलजला लेकर आए हैं। विराट कोहली को हल्का सा नुकसान उठाना पड़ा है, लेकिन वे अभी भी टॉप 10 में बरकरार हैं।
जो रूट को रेटिंग में हुआ नुकसान, इसके बाद भी पहले नंबर पर बरकरार
आईसीसी की ओर से जारी की गई नई टेस्ट रैंकिंग में इंग्लैंड के जो रूट नंबर एक बल्लेबाज हैं। हालांकि इससे पहले उनकी रेटिंग 932 तक जा पहुंची थी, वो अब घटकर 917 तक चली गई है। इसके बाद भी वे नंबर एक की कुर्सी पर अभी तक काबिज हैं। न्यूजीलैंड के केन विलियमसन 821 की रेटिंग के साथ दूसरे नंबर पर बने हुए हैं। हां, इतना जरूर है कि पिछली बार लंबी छलांग लगाने वाले हैरी ब्रूक अब एक स्थान नीचे यानी नंबर तीन पर पहुंच गए हैं। उनकी रेटिंग 803 की हो गई है।
यशस्वी जायसवाल भी टॉप 10 में बरकरार
इस बीच टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल अब 780 की रेटिंग के साथ नंबर 4 पर बने हुए हैं। उनका प्रदर्शन पिछले मैच में मिलाजुला रहा था, इसलिए उनकी सेहत पर कुछ भी असर नहीं पड़ा है। स्टीव स्मिथ भी 757 की रेटिंग के साथ नंबर 5 पर बने हुए हैं।
ऋषभ पंत को मिला तीन स्थानों का उछाल
अब बात अगर ऋषभ पंत की करें तो उन्होंने एक साथ तीन स्थानों की छलांग मारी है। वे अब 745 की रेटिंग के साथ नंबर 6 पर पहुंचने में कामयाब हुए हैं। भारतीय टीम बेंगलुरु में भले ही न्यूजीलैंड से हार गई हो, लेकिन पंत के बल्ले से उस मुकाबले में 99 रनों की जबरदस्त पारी आई थी। इसका फायदा उन्हें रैंकिंग में साफ तौर पर मिलता हुआ नजर आ रहा है।
विराट कोहली को एक स्थान का नुकसान
ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाजों में शुमार उस्मान ख्वाजा को एक स्थान का नुकसान हुआ है। वे अब 728 की रेटिंग के साथ नंबर 7 पर चले गए हैं। नुकसान विराट कोहली को भी हुआ है। वे अब 720 की रेटिंग के साथ नंबर आठ पर चले गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन की रेटिंग भी 720 की है, इसलिए वे भी कोहली के साथ संयुक्त रूप से नंबर 8 पर हैं। श्रीलंका के कामेंदु मेंडिस को अपने अच्छे प्रदर्शन का फायदा मिला है। वे अब 716 की रेटिंग के साथ नंबर 10 पर पहुंच गए हैं। उन्हें एक स्थान का फायदा मिलता हुआ दिख रहा है। इंग्लैंड के बेन डकेट टॉप 10 के काफी करीब हैं। उन्होंने तीन स्थानों की छलांग के साथ नंबर 11 की कुर्सी पर कब्जा जमा लिया है। उनकी रेटिंग 706 की है।