नई दिल्ली l प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत देश भर में किसानों को कई लाभ मिल रहे हैं। यदि आपको या आपके आसपास किसी को इस योजना का लाभ मिलता है, तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। दरअसल, सरकार की ओर से इस योजना में शामिल एक सर्विस को अब बंद कर दिया गया है, जिसका सीधा असर देश के 12 करोड़ से अधिक किसानों पर पड़ने वाला है। इस नए बदलाव के चलते लाभार्थियों को अपना स्टेट्स चेक करने में दिक्कत हो सकती है।
वहीं इस सुविधा को बंद करने के पीछे की वजह की बात करें, तो बताया जा रहा है कि योजना से जुड़े लाभार्थियों की महत्वपूर्ण जानकारियों को सुरक्षित रखने के लिए ये बदलाव किया गया है। इससे भले ही सुरक्षा पड़ जाएगी लेकिन लोगों को परेशानी भी होगी। आइए जानते हैं कि आखिर सरकार ने किन नियमों में बदलाव किया है, जिससे 12 करोड़ किसानों पर सीधा असर पड़ने वाला है।
अब तक किसान रजिस्ट्रेशन के बाद अपना स्टेटस आसानी से चेक कर सकते थे। पहले आवेदन की स्थिति, बैंक खाते में कितनी किस्त आई आदि. जानकारी पीएम किसान पोर्टल पर कोई भी आधार नंबर, मोबाइल या बैंक खाते का नंबर दर्ज करके ले सकता था। अब पीएम किसान पोर्टल पर मोबाइल नंबर के जरिए स्टेट्स चेक नहीं किया जा सकता है। अब केवल आधार नंबर या फिर बैंक अकाउंट नंबर की मदद से ही स्टेटस की जानकारी मिल सकती है।
इस बदलाव के कारण की बात करें, तो मोबाइल नंबर से स्टेट्स चेक करने में बहुत से लोग अपने अलावा दूसरों का स्टेट्स भी आसानी से देख लेते थे। इसके साथ ही अन्य लोग भी किसी किसान की जानकारी हासिल कर सकते थे। वहीं इस बदलाव के बाद जानकारी सुरक्षित रहेगी। ये नया तरीका भले ही सुरक्षित है लेकिन इससे किसानों को परेशानी भी हो सकती है। दरअसल, पीएम किसान सम्मान निधि योजना में अब तक कुल 7 बदलाव हो चुके हैं। हाल ही में सभी लाभार्थियों के लिए e-KYC करना अनिवार्य किया गया था।
खबर इनपुट एजेंसी से