नई दिल्ली: महा एग्जिट पोल के बाद बैठकों का दौर शुरू हो गया है. छत्तीसगढ़ के रायपुर में आज कांग्रेस (Congress) कोर कमेटी की बैठक होगी तो दूसरी तरफ BJP राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक आज करने वाली है. कांग्रेस कोर कमेटी की बैठक रात 8.30 बजे होगी, जिसमें CM भूपेश बघेल शामिल होंगे. तो वहीं बीजेपी शाम करीब पांच बजे पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में बैठक करेगी. इस बैठक में 5 राज्यों के चुनाव और आगामी संगठनात्मक विस्तार को लेकर चर्चा होगी.
विधायकों के लिए पहले से ही होटल बुक
इस बीच खबर ये भी रही है कि राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने कई होटलों को बुक किया है, हालांकि सभी विधायकों को एक ही होटल में रखा जाएगा. अगर किसी भी सूरत में सरकार बनने पर संशय होता है तो सारे विधायकों को कर्नाटक ले जा सकता है जिसके लिए कांग्रेस ने चार्टर्ड प्लेन भी बुक भी करवाकर रखा है. महा एग्जिट पोल में कौन आगे हैं, ये जान लेते हैं.
राजस्थान का महा एग्जिट पोल
राजस्थान विधानसभा चुनाव के फाइनल नतीजों से पहले एग्जिट पोल में बीजेपी के लिए अच्छी खबर आई है. एग्जिट पोल के आंकड़े राजस्थान में बीजेपी की पूर्ण बहुमत से सरकार बनते हुए दिखा रहे हैं. AXIS MY INDIA के एग्जिट पोल में बीजेपी को 80 से 100 और कांग्रेस को 86 से 106 सीटें जाती दिख रही हैं, वहीं MATRIZE ने बीजेपी को 115 से 130 और कांग्रेस को 65 से 75 सीटें दी हैं. सी-वोटर के एग्जिट पोल में बीजेपी को 94 से 114 और कांग्रेस को 71 से 91 सीट मिली हैं. CNX के एग्जिट पोल में बीजेपी को 80 से 90 और कांग्रेस को 94-104 सीटें मिल रही हैं. वहीं POLSTRAT के एग्जिट पोल के मुताबिक, बीजेपी को 100 से 110 और कांग्रेस को 90-100 सीटें मिल सकती हैं.
राजस्थान में किसका दावा मजबूत?
इन पांचों एजेंसियों के एग्जिट पोल का औसत निकाले तो राजस्थान में बीजेपी को बढ़त दिखाई दे रही है. महा EXIT POLL के आंकड़ों के हिसाब से राजस्थान में बीजेपी को 96-109 सीटें मिल रही हैं. जबकि कांग्रेस को 81-95 सीटें की जाती दिख रही हैं. और अन्य के खाते में 10-18 सीटें आ सकती हैं. हालांकि, एग्जिट पोल के आंकड़े कितने सही साबित होते हैं ये तो होंगे ये तो 3 दिसंबर को काउंटिंग के दिन ही साफ होगा.
छत्तीसगढ़ का महा एग्जिट पोल
छत्तीसगढ़ के EXIT POLL में कांग्रेस को अच्छी खबर मिली है. EXIT POLLS के अनुमान में छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल सरकार की वापसी हो रही है. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के EXIT POLL के मुताबिक, कांग्रेस यहां दूसरी बार अपनी सरकार बना सकती है. सर्वे एजेंसियों के आंकड़ों में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को बहुमत का आंकड़ा मिला है. AXIS MY INDIA के एग्जिट पोल में बीजेपी को 36 से 48 और कांग्रेस को 40 से 50 और अन्य को 1 से 5 सीटें मिली हैं. MATRIZE ने बीजेपी को 36 से 42 और कांग्रेस को 44 से 52 और अन्य को शून्य से 2 सीटें दी हैं. C-VOTER के एग्जिट पोल में बीजेपी को 36 से 48 और कांग्रेस को 41 से 53 और अन्य को शून्य से 4 सीटें मिली हैं. CNX ने बीजेपी को 30 से 40 और कांग्रेस को 46 से 56 और अन्य को 3 से 5 सीटें दी हैं. POLSTRAT के एग्जिट पोल में बीजेपी को 35-45 और कांग्रेस को 40-50 व अन्य को शून्य से 3 सीटें तक मिली हैं.
महा एग्जिट पोल में आगे कौन?
5 एजेंसियों के सर्वे में कांग्रेस आगे दिख रही है. सभी एजेंसियों के एग्जिट पोल के औसत आंकड़ों में, बीजेपी को 35 से 45 सीटें मिलती दिख रही हैं. जबकि कांग्रेस को 42 से 52 सीटें मिलने का दावा किया गया है और अन्य को एक से 4 सीटें मिल सकती हैं. छत्तीसगढ़ का ये EXIT POLL सिर्फ अनुमान हैं. विधानसभा चुनाव के असली नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे.
एमपी में कौन मारेगा बाजी?
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल में अलग-अलग एजेंसियों ने बीजेपी की फिर से सत्ता में वापसी के संकेत दिए हैं. मध्य प्रदेश में एग्जिट पोल के आंकड़ों में एक बार फिर बीजेपी की सत्ता में वापसी होती हुई नजर आ रही है. AXIS MY INDIA के एग्जिट पोल में बीजेपी को 140 से 162 और कांग्रेस को 68 से 90 सीटें जाती दिख रही हैं, वहीं MATRIZE ने बीजेपी को 118 से 130 और कांग्रेस को 97 से 107 सीटें दी हैं. सी-वोटर के एग्जिट पोल में बीजेपी को 88 से 112 और कांग्रेस को 113 से 137 सीट मिली हैं. CNX के एग्जिट पोल में बीजेपी को 140 से 159 और कांग्रेस को 70 से 89 सीटें मिल रही हैं. वहीं POLSTRAT के एग्जिट पोल के मुताबिक, बीजेपी को 106 से 116 और कांग्रेस को 111-121 सीटें मिल सकती हैं.
एमपी का महा एग्जिट पोल
सभी एजेंसियों के एग्जिट पोल के औसत आंकड़ों में बीजेपी को 118 से 136 सीटें मिलती दिख रही हैं. जबकि कांग्रेस को 92 से 109 सीटें मिलने का दावा किया गया है और अन्य को 2 से 5 सीटें मिल सकती हैं. मध्य प्रदेश में कमल खिलेगा या कमलनाथ का राज आएगा इसकी फाइनल पिक्चर 3 दिसंबर को ही साफ हो पाएगी.
तेलंगाना में क्या हो पाएगी BRS की वापसी?
तेलंगाना विधानसभा चुनाव में एग्जिट पोल के मुताबिक, मुख्यमंत्री केसीआर को अपनी कुर्सी गंवानी पड़ सकती है. एग्जिट पोल के मुताबिक, कांग्रेस दक्षिण में कर्नाटक के बाद तेलंगाना में भी सरकार बना सकती है. MATRIZE ने एग्जिट पोल में BRS को 46 से 56, कांग्रेस को 58 से 68, बीजेपी को 4 से 9 और AIMIM को 5 से 7 सीटें मिली हैं. C-VOTER ने BRS को 38 से 54, कांग्रेस को 49 से 65, बीजेपी को 5 से 13 और AIMIM को 5 से 9 सीटें दी हैं. CNX के एग्जिट पोल में BRS को 31 से 47, कांग्रेस को 63 से 79, बीजेपी को 2 से 4 और AIMIM को 5 से 7 मिली हैं. POLSTRAT के एग्जिट पोल में BRS को 48 से 58, कांग्रेस को 49 से 59, बीजेपी को 5 से 10 और AIMIM को 6 से 8 सीटों का अनुमान हैं.
एजेंसियों के सर्वे में कांग्रेस की सरकार बनती नजर आ रही है. सभी एजेंसियों के एग्जिट पोल के औसत आंकड़ों में BRS को 41 से 54, कांग्रेस को 55 से 68, बीजेपी को 4 से 9 और AIMIM को 5 से 8 सीटें मिलने का अनुमान हैं. एग्जिट पोल के नतीजों से साफ है कि तेलंगाना चुनाव में केसीआर का मुस्लिम दांव नहीं चला.