नई दिल्ली : नई दिल्ली। विश्वविद्यालयों में स्नातक दाखिले की सीयूईटी यूजी 2023 में अकाउंटेंसी, इकनॉमिक्स, कंप्यूटर साइंस, भौतिक, इंफॉर्मेटिक्स प्रैक्टिस, रसायन, गणित, एप्लाइड गणित और जनरल टेस्ट के पेपर में छात्रों को 15 मिनट का अतिरिक्त समय मिलेगा। अन्य विषयों के पेपर को हल करने के लिए 45 मिनट का समय मिलेगा।
पहली बार दिया जाएगा अतिरिक्त समय
शिक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, सीयूईटी यूजी 2023 की परीक्षा में पहली बार अकाउंटेंसी, कंप्यूटर साइंस समेत नौ विषयों के छात्रों को अतिरिक्त समय मिलेगा। यह समय उन्हें प्रश्न पत्र पढ़ने से लेकर लिखने के लिए दिया जा रहा है। इन नौ विषयों के छात्रों को परीक्षा में एक घंटे का समय मिलेगा। छात्रों और अभिभावकों की मांग पर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने यह बदलाव किया है।
सीयूईटी यूजी में नेगेटिव मार्किंग
वहीं, एनटीए की सीयूईटी यूजी 2023 की नीति के तहत सीयूईटी यूजी 2023 में नेगेटिव मार्किंग होगी। यदि कोई छात्र किसी प्रश्न का गलत उत्तर क्लिक करता है तो उसका एक अंक कट जाएगा। यदि पेपर में किसी प्रश्न के एक से अधिक उत्तर सही होंगे तो उन छात्रों को पांच अतिरिक्त अंक मिलेंगे, जिन्होंने उनमें से ही किसी एक का विकल्प चुना होगा। यदि पेपर में किसी प्रश्न का उत्तर गलत होगा तो सबसे सही उत्तर देने वाले छात्र को भी पांच अंक मिलेंगे। सीयूईटी यूजी 2023 में 12वीं कक्षा के एनसीईआरटी पाठ्यक्रम से ही प्रश्न पूछे जाएंगे। छात्र एनसीईआरटी पाठ्यक्रम के तहत अपनी तैयारी जारी रखें। पेपर इसी पाठ्यक्रम से तैयार होते हैं।
पिछले साल से बेहतर तैयारी
इस बार बेहतर व्यवस्था और तैयारी की जा रही है। परीक्षा के दिनों को भी कम किया गया है। पहले सीयूईटी यूजी दो चरणों में कराई गई थी। अब 21 से 31 मई तक सिर्फ 10 दिन में तीन शिफ्ट में परीक्षा कराई जा रही है। परीक्षा केंद्रों के औचक निरीक्षण के दौरान कंप्यूटर भी चेक किए जा रहे हैं, ताकि परीक्षा के दौरान छात्रों को परेशानी न हो। प्रत्येक केंद्र पर अतिरिक्त क्षमता की व्यवस्था की जा रही है। इसका मकसद तकनीकी खामी होने पर छात्र को तुरंत दूसरा कंप्यूटर उपलब्ध करवाना है।