नई दिल्ली: आईपीएल 2023 का 12वां मैच 8 अप्रैल को मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया. वानखेड़े में हुए इस मुकाबले में सीएसके ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए मुंबई को सात विकेट से रौंद दिया. इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स की यह लगातार दूसरी जीत थी. मुंबई ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट पर 157 रन बनाए. चेन्नई ने 158 रन के जीत का लक्ष्य 3 विकेट के नुकसान पर पूरा कर लिया. इस जीत के बाद सीएसके की टीम ने पॉइंट्स टेबल में ऊंची छलांग लगाई. अब एमएस धोनी की टीम पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर पहुंच गई है.
चौथे नंबर पर पहुंचा सीएसके
आईपीएल 2023 की पॉइट्ंस टेबल पर नजर डाली जाए तो सीएसके की टीम 4 अंक के साथ नंबर-4 पर पहुंच गई गई है. चेन्नई सुपर किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में अब तक 3 मैच खेले हैं जिनमें 2 जीते और एक हारा है. एमएस धोनी की टीम को सीजन के ओपनर मुकाबले में गुजरात टाइटंस के खिलाफ हार मिली थी. इस मैच में गुजरात ने सीएसको को 5 विकेट से हराया था. इसके बाद सीएसके ने लखनऊ के खिलाफ वापसी की और 12 रन से मैच जीता. जबकि अपने तीसरे मैच में उसने मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हराया.
टॉप पर राजस्थान रॉयल्स
राजस्थान रॉयल्स की टीम मौजूदा समय में पॉइट्स टेबल पर शीर्ष पर है. 8 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मिली जीत के बाद राजस्थान की टीम टॉप पर पहुंच में सफल रही. राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2023 में तीन मैच खेले हैं जिनमें 2 जीते और एक हारा है. राजस्थान ने अपना ओपनर मैच सनराइजर्स के खिलाफ 72 रन से जीता था. जबकि पंजाब किंग्स के खिलाफ उसे 5 रन से हार का सामना करना पड़ा. वहीं तीसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 57 रन से हराया. राजस्थान के 4 अंक हैं और उसका नेट रन रेट सबसे बेहतर है.
ऐसा है बाकी टीमों का हाल
आईपीएल 2023 की पॉइंट्स टेबल की बात करें तो लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम 4 अंक के साथ दूसरे, गुजरात टाइटंस की टीम 4 अंक के साथ तीसरे, चेन्नई चार अंक के साथ चौथे, पंजाब किंग्स 4 पॉइंट्स के साथ पांचवें, कोलकाता नाइट राइडर्स 2 अंक के साथ छठे और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम 2 अंक के साथ सातवें नंबर पर है. इसके अलावा आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमों का अभी तक जीत का खाता नहीं खुला है.