नई दिल्ली: केन्द्र और राज्य सरकार की तरफ से महिलाओं को शिक्षित करने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं. वहीं, 10वीं, 12वीं परीक्षा और UPSC PT परीक्षा पास महिलाओं को हर साल सरकार की तरफ से प्रोत्साहन राशि दी जाती है. इस बार भी बिहार सरकार की तरफ से UPSC PT पास बेटियों को 1 लाख रुपये की इनामी राशि देने का ऐलान किया गया है. तो चलिए जानते हैं कैसे मिलेगा इसका फायदा.
इसके लिए कौन कर सकता है आवेदन?
इस प्रोत्साहन राशि के लिए सिर्फ बिहार की स्थायी निवासी ही आवेदन कर सकती है. इसके साथ ही संघ लोक सेवा आयोग, नई दिल्ली द्वारा आयोजित सिविल सेवा ( प्रारंभिक ) परीक्षा, 2024 में पास महिलाएं ही आवेदन कर सकती हैं.
नोट- पूर्व में किसी भी सरकारी/ उपक्रम / राज्य सरकार द्वारा वित्त संपोषित संस्थान की सेवा में कार्यरत/ नियोजित अभ्यर्थी को इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा.
इन डॉक्यूमेंट की होगी जरूरत
- फोटो
- सिग्नेचर
- एडमिट कार्ड की फोटो कॉपी
- अति पिछड़ा वर्ग एवं पिछड़ा वर्ग की श्रेणी की अभ्यर्थी
- जाति प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- बैंक पासबुक
- कैंसिल चेक (सिग्नेचर किया हुआ)
नोट: यदि किसी अभ्यर्थी के द्वारा गलत सूचना देकर इस योजना के तहत अनुमान्य राशि प्राप्त की जाती है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
अधिक जानकारी के इस वेबसाइट पर जाएं
अगर आपको इस योजना को लेकर कोई जानकारी चाहिए तो आप http:/wcdc.bihar.gov.in/careers) पर ईमेल कर सकते हैं.
इस टोल फ्री नंबर पर ले सकते हैं सहायता
किसी भी मदद के लिए आप 0612-2506068 नंबर पर कॉल कर सकते हैं.
कब तक कर सकते हैं आवेदन?
इस प्रोत्साहन राशि के लिए आप 21 अगस्त कर आवेदन कर सकते हैं. 21 अगस्त,2024 के बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे.