नई दिल्ली। एक बार फिर आम बजट में बिहार पर खास ध्यान दिया गया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बिहार के लिए पांच बड़े ऐलान कर दिए हैं। मखाना बोर्ड बनाने से लेकर पटना एयरपोर्ट को और ज्यादा डेवलप करने तक, कई ऐसे ऐलान किए गए हैं जिससे सीधा फायदा बिहार को होने वाला है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बिहार के लिए ये पांच ऐलान किए हैं-
- ऐलान नंबर 1- नेशनल इंसस्टीट ऑफ फूड टेक्नोलॉजी का निर्माण होगा
- ऐलान नंबर 2- किसानों के लिए मखाना बोर्ड बनेगा
- ऐलान नंबर 3- पटना IIT के लिए इंफ्रा पुश दिया जाएगा
- ऐलान नंबर 4- पटना एयरपोर्ट को एक्सपैंड किया जाएगा
- ऐलान नंबर 5- मिथिलांचल के विकास को प्राथमिकता
अब बिहार के लिए किए गए यह ऐलान मायने रखते हैं क्योंकि बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। ऐसा माना ज रहा था कि बिहार को लेकर ऐलान किया जा सकता है। अब उसी कड़ी में निर्मला सीतारमण ने ये पांच ऐलान किए हैं। वैसे वित्त मंत्री ने तो पिछले साल भी अपने अंतरिम बजट के दौरान बिहार को काफी कुछ देने का काम किया था। उस बजट में भी इंफ्रा पुश पर खास ध्यान दिया गया था।
पिछले बजट के दौरान बिहार के रोड प्रोजेक्ट्स के लिए भी 26000 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया गया था। फाइनेंस मिनिस्टर ने बिहार को पटना पूर्णिया एक्सप्रेस-वे, बक्सर-भागलपुर एक्सप्रेस वे की सौगात दी थी। वैशाली और बोधगया के एक्सप्रेसवे की भी घोषणा की गई थी। इतना ही नहीं 4200 मेगावाट पावर प्लांट पीपैती में तैयार किए जाने की बात थी। इसकी कुल लागत करीब 21400 करोड़ रुपये थी। निर्मला सीतारमण ने इसके अलावा बिहार में एयरपोर्ट, मेडिकल कॉलेज बनाने की बात भी कही थी।
बजट में बिहार में पर्यटन को बढ़ाने पर जोर दिया गया था। काशी विश्वनाथ के तर्ज बिहार में महाबोधी कॉरिडोर, राजगीर बड़ा टूरिस्ट सेंटर बनाने की बात हुई थी। इसके अलावा बक्सर में गंगा नदी पर दो लेन का पुल बनाने का भी ऐलान हुआ। वैसे पिछली बार के बजट में मेहरबानी तो आंध्र प्रदेश पर भी देखने को मिली थी, उस राज्य के लिए भी कई ऐलान हुए थे।