बैतूल। बैतूल हरदा हरसूद लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी बनाए गए सांसद दुर्गादास उइके लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं। इसी कड़ी में जब शनिवार की रात भाजपा प्रत्याशी मुलताई विकास खंड के महतपुर गांव पहुंचे तो वहां ग्रामीणों ने नाराज की जताई। रिटायर्ड टीचर होशियार सिंह तूरिया ने भाजपा प्रत्याशी से पूछा पिछले बार हम लोगों ने जिताया था, उसके बाद आप एक बार भी गांव नहीं आए।
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा ये वीडियो 4.26 मिनिट का है। जोकि शनिवार की रात का बताया जा रहा है। महतपुर गांव में एक मंदिर परिसर में ग्रामीणों की सभा रखी गई थी। इस सभा में भाजपा प्रत्याशी दुर्गादास उइके, भाजपा विधायक चंद्रशेखर देशमुख सहित अन्य भाजपा नेता भी मौजूद थे।
प्रत्याशी को पढ़ाया लोकतंत्र का पाठ
वायरल हो रहे इस वीडियो में महतपुर गांव के एक रिटायर्ड टीचर होशियार सिंह तूरिया वीडियो में बोलते हुए दिख रहे हैं कि हमारे हायर सेकेंडरी स्कूल के लिए आवेदन की बात की तो आप कॉल अटेंड करने को तैयार नहीं थे। क्या यह लोकतंत्र है, हमने भी लोकतंत्र पढ़ा है, हमने बच्चों को भी लोकतंत्र पढ़ाया है। लोकतंत्र क्या होता है जनप्रतिनिधि जीतकर चला जाए और हम उसके पीछे चक्कर काटे। 2008 से स्कूल खुला है और हमारे बच्चे कैसे क्या रह रहे हैं चलकर देखिए क्या ये आपका दायित्व नहीं है। महतपुर गांव में चपरासी से लेकर कलेक्टर तक पैदा हो चुके हैं और यह गांव अनपढ़ नहीं है। हम जितने भाजपा के लोग है नोटा का बटन दबाएंगे, इसके लिए हम सब बैठकर के इस पर विचार करेंगे।