नई दिल्ली: शिवराज सिंह चौहान का बार-बार रांची जाना और बैठक पर बैठक करना बताता है कि झारखंड के आगामी चुनावों को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपनी रणनीति बदल ली है। शिवराज सिंह चौहान झारखंड में बीजेपी के चुनाव प्रभारी हैं। लगभग महीनेभर पहले 17 जून को शिवराज सिंह को झारखंड की कमान दी गई। एक महीने में कई बार उनका झारखंड आना-जाना लगा है।
शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश के बड़े नेताओं में से एक हैं, जहां बीजेपी कुछ समय पहले हुए विधानसभा चुनावों में अपना बेहतरीन प्रदर्शन कर पाई। अभी शिवराज सिंह चौहान केंद्र सरकार में मंत्री हैं, लेकिन बीजेपी ने उन्हें झारखंड के मिशन पर भी लगा दिया है। शिवराज सिंह पार्टी कार्यकर्ताओं के अभिनंदन समारोह और विजय संकल्प सभा में भाग लेने के लिए रविवार को रांची पहुंचे हैं।
मैं झारखंड आता रहूंगा- शिवराज सिंह चौहान
हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनावों में सफलता का जश्न मनाने के लिए बीजेपी की प्रदेश इकाई 6 जुलाई से विधानसभावार कार्यकर्ता अभिनंदन समारोह और विजय संकल्प सभा का आयोजन कर रही है। बीजेपी ने 8 लोकसभा सीटें जीतीं, जबकि उसकी सहयोगी आजसू पार्टी ने एक सीट जीती। ये कार्यक्रम 15 जुलाई तक चलेगा। रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ‘मैं झारखंड आता-जाता रहूंगा। हमने आगामी चुनावों के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है।’
उन्होंने कहा, ‘मैं यहां आता रहूंगा, झारखंड को प्रणाम झारखंड की जनता को प्रणाम। हम लोग चुनाव की तैयारियों में जुटे हैं।’ सूत्र बताते हैं कि राज्य चुनाव प्रभारी के तौर पर अपने तीसरे दौरे में शिवराज सिंह चौहान 20 जुलाई को होने वाली विस्तारित कार्यकारिणी की बैठक की तैयारियों का जायजा ले सकते हैं। झारखंड में आगामी विधानसभा चुनावों की रणनीति तैयार करने के लिए प्रस्तावित बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी हिस्सा लेंगे।
बीजेपी को राज्य में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद
झारखंड में बीजेपी को लोकसभा की तरह विधानसभा चुनावों में भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। बीजेपी चुनावों की तैयारियों में काफी पहले से लगी हुई है। झारखंड में इस साल के आखिरी में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। पिछली बार राज्य में बीजेपी सत्ता से दूर रही थी। पिछले चुनाव में बीजेपी को 25 सीटें मिली थी, जो जेएमएम के बाद दूसरे नंबर पर आई थी। इस बार बीजेपी की कोशिश राज्य में सरकार बनाने की है।