रतलाम। इस साल के अंत मे विधानसभा सभा के चुनाव होना है। ऐसे में रतलाम में दोनों पार्टी के नेता धर्म के सहारे अपनी चुनावी नैया पार करने की कोशिश में लगे हुए है। श्रावण माह के प्रत्येक सोमवार को जहां कांग्रेस नेता प्रकाश प्रभु राठौड़ ने शहरवासियों को उज्जैन बाबा महाकाल तीर्थ की निःशुल्क यात्रा कराने के बाद अब घर घर श्रीमद भागवत गीता का निःशुल्क वितरण कर रहे है तो भाजपा के रतलाम शहर विधायक चेतन्य काश्यप कथा वाचक जया किशोरी के मुखारविंद से सात दिवसीय श्रीमदभागवत ज्ञान गंगा का आयोजन कराने जा रहे है।
कथा 2 से 8 अक्टूबर तक रतलाम के अंबेडकर मैदान में विधायक काश्यप के चेतन्य काश्यप फाउंडेशन द्वारा आयोजित की जा रही है। विधायक काश्यप फाउंडेशन के अध्यक्ष है। कथा को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। आयोजन के लिए समिति का भी गठन किया गया है। कथा के शुभारंभ अवसर पर शहर के बाजना बस स्टैंड चौराहा जैन स्कूल से कलश यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें हजारों की संख्या में माता-बहनें सिर पर कलश लेकर उपस्थित रहेगी।
कलश यात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए आयोजन स्थल अंबेडकर मैदान पहुंचकर धर्म सभा में परिवर्तित होगी। बता दे कि इसी वर्ष अप्रैल माह में जया किशोरी ने रतलाम जिले के कनेरी गांव में कथा का आयोजन किया था। आयोजित कथा के दौरान विधायक काश्यप ने भेंट कर रतलाम शहर में भी धर्म की गंगा बहाने की स्वीकृति ली थी।
कांग्रेस नेता घर-घर बांट रहे श्रीमदभागवत गीता
रतलाम जिला पंचायत पूर्व अध्यक्ष एवं वर्तमान में प्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव प्रकाश प्रभु राठौड़ ने मुख्यमंत्री की तीर्थ दर्शन योजना की तर्ज पर उज्जैन महाकाल बाबा की यात्रा सावन माह के प्रत्येक सोमवार को शहरवासियों को निःशुल्क कराई थी। इसके बाद अब वह शहर के प्रत्येक घर श्रीमदभागवत गीता का निशुल्क वितरण कर रहे है। शहर में 50 हजार से अधिक श्रीमदभागवत गीता का निशुल्क वितरण हर घर किया जाएगा।