मनोज रौतेला की रिपोर्ट
ऋषिकेश : भगवाकरण के मामले में ऋषिकेश नगर निगम के कुछ पार्षद आज मायाकुंड स्थित कृष्ण कुञ्ज आश्रम पहुंचे अखिल भारतीय संत समिति के पास. नगर निगम के 10 पार्षद आज पहुंचे संतों के समक्ष कृष्ण कुञ्ज में.अखिल भारतीय संत समिति के अध्यक्ष स्वामी गोपालाचार्य जी महाराज और महासचिव स्वामी अखंडानंद महाराज के समक्ष उन्होंने अपनी बात रखी और संतों के सामने सभी पार्षदों ने लिखित में भगवाकरण का समर्थन किया. साथ ही सभी पार्षदों ने हस्ताक्षर कर अपनी तरफ से स्वीकृति भी दी है. वहीँ संतों ने बताया ऋषिकेश मंडल अध्यक्ष दिनेश सती ने इस मामले में मध्यस्ता की और गतिरोध समाप्त करने में अहम भूमिका निभाई.
जो लिखित में संतों के समक्ष पेश किया गया उसमें लिखा गया है “भगवाकरण ऋषिकेश के समर्थन में स्वीकृति का सभी संतों के चरणों में सादर प्रणाम करते हुए अवगत कराना चाहते हैं की सम्पूर्ण संत समाज का भगवा मई ऋषिकेश का प्रस्ताव जो की विगत नगर निगम ऋषिकेश की बोर्ड बैठक में महापौर अनिता ममगाईं जी द्वारा लाया गया था उस प्रस्ताव का हम सभी पूर्ण समर्थन करते हैं, यदि उपरोक्त प्रस्ताव महापौर जी द्वारा वापस ले लिए गया है तो हम भाजपा के पार्षद पूर्ण समर्थन के साथ सदन में प्रस्तुत करते हुए पास कराएंगे”, जो पार्षद मौजूद थे जिन्होंने हस्ताक्षर किये हुए हैं उनमें विकास तेवतिया, जयेश राणा, सोनू प्रभाकर, रीना शर्मा, शारदा सिंह, शिव कुमार गौतम, राजू दिवाकर, राम अवतारी पंवार, मीनाक्षी,रविंद्र बिड़ला और तनु तेवतिया मौजदू रहे.
वही कृष्ण कुञ्ज में हुई इस बैठक के बाद अखिल भारतीय संत समिति के अध्य संत गोपालाचार्य जी महाराज और अखिल भारतीय संत समिति के महासचिव स्वामी अखंडानंद जी महाराज का कहना है जो ग़लतफ़हमी थी विगत कई दिनों से वह अब समाप्त हो गयी है.पार्षदों ने संत समिति के समक्ष आकर अपना पक्ष रखा, अखिल भारतीय संत समिति के अध्यक्ष गोपालाचार्य जी महाराज ने बताया संत समिति पार्षदों के विचारों से संतुष्ट है और आगे भी जो भी प्रस्ताव लाये जायेंगे निगम या अन्य तरह से उनका समर्थन करेंगे. वहीँ स्वामी अखंडानंद जी महाराज ने कहा दोनों पक्ष सुने हमने. प्रस्ताव फिर से लाएंगे और अपनी सहमति देंगे तो अच्छा है. ऋषियों की परम्परा का सम्मान नहीं किया जायेगा तो क्याकिया जायेगा. भगवा सबके लिए लाभदायी है. सभी अपने हैं, सभी को मिल कर काम करना चाहिए राष्ट्र हित में.
संत समिति के अलावा इस मौके पर नमामि गंगे के प्रदेश संयोजक कपिल गुप्ता, ऋषिकेश मंडल अध्यक्ष दिनेश सती समेत भाजपा के उपरोक्त पार्षद मौजूद रहे.
खबर इनपुट एजेंसी से