देहरादून: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कांग्रेस के चिंतन शिविर के लौटने के बाद एक बयान जारी किया है. हरीश रावत ने कहा हर सप्ताह कांग्रेस से जुड़े एक परिवार और एक गरीब परिवार के घर जाएंगे. हरीश रावत के इस बयान पर भारतीय जनता पार्टी ने पलटवार किया है. भाजपा का कहना है कि अब कांग्रेस के पास कुछ बचा हुआ नहीं, उन्हें पता लग गया है कि वर्षों से जुड़े लोग पार्टी से टूट रहे हैं. कांग्रेस का परम्परागत वोट भी अब खत्म हो गया है. इसलिए पार्टी नेताओं को किसी के घर-घर जाने से कोई फायदा नहीं होगा.
भाजपा प्रवक्ता शादाब शम्स ने हरीश रावत के बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा अब इससे कोई फायदा नहीं होने वाला है. कांग्रेस की नीतियों के कारण आज हर कोई कांग्रेस को छोड़ रहा है. इसका मुख्य कारण है कांग्रेस की राष्ट्रवादी और सनातनी नीतियों के खिलाफ रहना है. शम्स ने कहा अब कांग्रेस को जरूरत है कि उन्हें अपनी नीतियों में बड़ा बदलाव करना पड़ेगा, नहीं तो वह दिन दूर नहीं जब कांग्रेस के पास वोट के नाम पर पंरपरागत वोटबैंक भी नहीं बचेगा.
शादाब शम्स ने कहा अब यह स्थिति आ गई है कि भविष्य में भी कांग्रेस के पास मात्र चिंतन करने का ही उपाय बचेगा. उन्होंने कहा कांग्रेस सिर्फ अपने परिवार को बचाने की कोशिश कर रही है.
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने उदयपुर चिंतन शिविर से वापस लौटने के बाद कांग्रेस सुप्रीमो सोनिया गांधी के आह्वान पर दो काम लेने का संकल्प लिया है. जिसमें उन्होंने कहा था कि वह हर सप्ताह एक ऐसे परिवार के पास जाएंगे जो कि कांग्रेस से जुड़ा होगा. दूसरा वे एक गरीब परिवार के घर जाएंगे. जिससे वह उसकी किसी न किसी प्रकार से मदद कर सकें.