देहरादून: मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी जिला देहरादून कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी देहरादून जिला अध्यक्ष शमशेर सिंह पुंडीर की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई।इस बैठक में जिला अध्यक्ष ने 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक चलाए जा रहे “सेवा और समर्पण अभियान” के कार्यक्रमों की समीक्षा की और संगठन के आगामी कार्यक्रमों पर विस्तृत चर्चा की।
जिलाध्यक्ष ने बताया कि 7 अक्टूबर को जिला देहरादून के सभी 17 मंडलों में सफाई अभियान चलाया जाएगा जिसमें नदी, नाले तालाबों की सफाई की जाएगी। 7 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक दीवार लेखन का कार्यक्रम होगा जिसमें प्रत्येक बूथ में कम से कम 5 दीवारों पर लेखन होगा। 10 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक प्रबुद्ध सम्मेलन भी आयोजित किए जाएंगे। 20 अक्टूबर से 30 नवंबर तक भारतीय जनता पार्टी “घर-घर भाजपा हर घर भाजपा” कार्यक्रम चलाएगी जिसमें कार्यकर्ता टोली बनाकर घर-घर संपर्क करेंगे। इन कार्यक्रमों को सुव्यवस्थित व सुचारू रूप से संचालित करने के लिए जिला स्तर पर संयोजक नियुक्त कर दिए गए हैं साथ ही मंडल स्तर पर भी संयोजक नियुक्त करने को कहा गया है।
बैठक में महामंत्री अरुण कुमार मित्तल, सुदेश कंडवाल, जिला मीडिया प्रभारी संपूर्ण सिंह रावत, मंडल अध्यक्ष विनय कंडवाल, राजेश जुगलान,शरद रावत, विनोद कश्यप, दिनेश सती, गणेश रावत, विक्रम सिंह नेगी, अमर चौहान, नवीन रावत, संजय व्यास, मोनिका गर्ग, सुखदेव फर्सवाण सहित अनेकों जिला पदाधिकारी एवं मंडल अध्यक्ष उपस्थित थे।