नई दिल्ली। लोकसभा चुनावों से पहले बिहार में हर दिन सियासी हालात बदल रहे हैं। बुधवार को जब से भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष और जमुई सांसद चिराग पासवान की मुलाकात और सीट शेयरिंग पर समझौते की खबर आई है, तब से कयास लगाए जा रहे हैं कि चिराग के चाचा और केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस एनडीए छोड़कर महागठबंधन में शामिल हो सकते हैं।
सीट शेयरिंग समझौते के तहत चाचा पारस की जगह चिराग को ज्यादा तवज्जो देते हुए भाजपा ने उन्हें पांच सीटें दी हैं। माना जा रहा है कि इनमें हाजीपुर की भी सीट शामिल है, जहां से पशुपति पारस अभी सांसद हैं। चिराग को इस पेशकश से पशुपति पारस असहज हैं, जिन्हें मनाने की भी कोशिशें भाजपा कर रही है।दरअसल, भाजपा किसी भी स्थिति में अपने सहयोगियों को छिटकने नहीं देना चाह रही है। ऐसे में यह खबर भी सामने आई है कि भाजपा ने नाराज पशुपति पारस और चिराग के चचेरे भाई प्रिंस को भी सेट करने का प्लान बनाया है। इसके लिए रामविलास पासवान के पुराने फार्मूले का सहारा लिया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि चिराग को हाजीपुर समेत पांच सीटें देने के बदले में पशुपति पारस को समस्तीपुर सीट ऑफर की गई है और समस्तीपुर से मौजूदा सांसद और चिराग के भाई प्रिंस को बिहार सरकार में मंत्री पद ऑफर किया गया है। सूत्र बता रहे हैं कि समस्तीपुर से नहीं लड़ने की स्थिति में पारस को गवर्नर बनाने का भी प्लान है।
यह वही फॉर्मूला है, जिसके तहत रामविलास पासवान केंद्र में मंत्री थे, तो छोटे भाई पारस बिहार सरकार में मंत्री थे और चिराग दिल्ली की राजनीति करते थे। अब भाजपा ने उसी फॉर्मूले के तहत चिराग को दिल्ली की राजनीति में, प्रिंस को बिहार कैबिनेट में और चाचा पारस को गवर्नर बनाकर या समस्तीपुर से लड़े और जीते तो केंद्र में मंत्री बनाकर सेट करने का प्लान बनाया है।
बता दें कि बिहार एनडीए में भाजपा और जेडीयू के अलावा चिराग की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास), पशुपति पारस की पार्टी राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी, जीतनराम मांझी की हम और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा शामिल है। ताजा अपडेट और सीट शेयरिंग समझौते के मुताबिर बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से भाजपा 17, जनता दल यूनेइटेड 16, चिराग-5, मांझी और कुशवाहा की पार्टी एक-एक सीट पर चुनाव लड़ेगी। अगर पारस समस्तीपुर से लड़ने को तैयार हो गए तो चिराग को चार सीटें और बदले में एक राज्यसभा या गवर्नर की सीट मिल सकती है।