नई दिल्ली: झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक दलों ने अधिकतर सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया भी शुक्रवार को खत्म हो गई, जबकि दूसरे चरण के लिए नामांकन जारी है। विभिन्न पार्टियों द्वारा जारी की गई उम्मीदवारों की सूची पर नजर डालें तो यह छनकर आता है कि हर दल ने प्रत्याशी चयन में सभी तबकों का ख्याल रखा है।
महिलाओं को तवज्जो दी है। इस मामले में भाजपा अव्वल दिख रही है। भाजपा ने 68 उम्मीदवारों की सूची जारी की है। इसमें 12 महिला प्रत्याशी शामिल हैं। वहीं झामुमो ने 43 सीटों में पांच महिलाओं को और कांग्रेस ने अब तक घोषित 28 सीटों में पांच महिला प्रत्याशी बनाये हैं। आजसू पार्टी ने नौ प्रत्याशियों में दो महिलाओं को टिकट दिया है, जबकि राजद ने घोषित सात सीटों में एक चतरा से रश्मि प्रकाश को मैदान में उतारा है।
एनडीए के घटक दलों की बात करें तो जदयू ने अपने दो प्रत्याशी और लोजपा ने एक प्रत्याशी उतारा है। इनमें से कोई भी महिला प्रत्याशी नहीं है। इसी तरह इंडिया गठबंधन में माले ने भी तीन प्रत्याशियों में से किसी महिला को टिकट नहीं दिया है। झामुमो ने खूंटी से महिला प्रत्याशी दिया था, लेकिन गुरुवार को बदल दिया।