नई दिल्ली l पंजाब में अगले साल होने वाले असेंबली चुनाव के लिए बीजेपी गठबंधन बनाकर चुनाव मैदान में उतर सकती है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि इसके लिए पार्टी की ओर से राज्य के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह और शिरोमणि अकाली दल के पूर्व नेता सुखदेव सिंह ढिंढसा के साथ बातचीत की जा रही है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा, ‘हम कैप्टन साहब और ढिंढसा साहब (सुखदेव सिंह ढिंढसा) से बात कर रहे हैं. संभावना है कि हम उनके दलों से गठबंधन करें. हम सकारात्मक भाव से दोनों दलों से बातचीत कर रहे हैं.’
‘पंजाब में अब कोई मुद्दा नहीं बचा’
किसानों के आंदोलन के बारे में शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीनों कानूनों को निरस्त कर बड़ा दिल दिखाया है. शाह ने कहा, ‘किसानों का आंदोलन समाप्त हो इसके लिए प्रधानमंत्री ने बड़ा दिल दिखाया है. तीनों कानूनों को निरस्त कर दिया गया है. अब मैं नहीं समझता कि पंजाब में कोई और मुद्दा बचा है. चुनाव मेरिट के आधार पर लड़े जाएंगे.’
बताते चलें कि मुख्यमंत्री की कुर्सी गवांने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह कांग्रेस से अलग हो गए थे. उन्होंने पिछले दिनों पंजाब लोक कांग्रेस पार्टी का गठन किया था. जबकि ढिंढसा ने शिरामणि अकाली दल से अलग होने के बाद शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) नाम से एक पार्टी बना ली थी.
‘राज्य में बेस बढ़ाने की कोशिश’
पंजाब में भाजपा लंबे समय तक शिरोमणि अकाली दल के साथ गठबंधन में चुनाव (Punjab Assembly Election 2022) लड़ती रही है. हालांकि, कृषि कानूनों के मुद्दे पर दोनों दलों के बीच वर्षों पुराना गठबंधन टूट गया था. वहीं उत्तर प्रदेश में भाजपा सत्ता में है और वह वहां फिर से सत्ता में वापसी करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही है.
खबर इनपुट एजेंसी से