भोपाल : मध्य प्रदेश और राजस्थान के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को मात देने को भाजपा का धासूं प्लान बना है। दोनों राज्यों में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भाजपा के पक्ष में सभाएं करेंगे। दरअसल, मोदी सरकार की शीर्ष प्राथमिकता में शामिल समान नागरिक संहिता को लेकर उत्तराखंड में धामी सरकार तेजी से आगे बढ़ रही है।
इसके अलावा धर्मांतरण कानून और सख्त नकल विरोधी कानून राज्य में लागू कर मुख्यमंत्री धामी राष्ट्रीय फलक पर छाप छोड़ने में कामयाब रहे हैं। माना जा रहा है कि केंद्रीय नेतृत्व भी धामी की राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ती स्वीकार्यता को भुनाने में कसर नहीं छोड़ना चाहता। यही वजह है कि पार्टी हाईकमान ने मध्य प्रदेश और राजस्थान में मुख्यमंत्री धामी का कार्यक्रम तय किया है।
सीएम धामी मंगलवार दोपहर दो बजे एमपी के खुरई व बीना में जनसभा करेंगे। बुधवार को वे राजस्थान के झालावाड़ में प्रेस कांफ्रेस के बाद पिपलिया डाग, रामगंज मंडी, मोडक, ढाबा डेह चौराहा, सांगोद, देवली और कैथून में आयोजित जनसभा और स्वागत सभा में हिस्सा लेंगे। वे 21 सितंबर की दोपहर को वापस देहरादून लौटेंगे।