ऋषिकेश:कांग्रेस के मंथन में आये नेताओं पर दिनेश सती का तीखा हमला, कहा गंगा स्नान कर अपने पापों का प्रायश्चित करें, साढ़े चार साल कहाँ थे, अब आ रही है याद ?
मनोज रौतेला की रिपोर्ट:
ऋषिकेश: कांग्रेस के तीन दिवसीय अधिवेशन को लेकर भाजपा ऋषिकेश मंडल अध्यक्ष दिनेश सती ने किया तीखा प्रहार किया है. उन्होंने सलाह दी है कांग्रेस के नेताओं को “सत्ता कब्जाने की कोशिश के बजाय कांग्रेस के नेताओं को गंगा स्नान कर अपने पापों का प्रायश्चित करना चाहिए. उन्होंने सवाल किया है ये कांग्रेस के नेता साढ़े चार साल कहाँ थे ? कोरोना के समय कहाँ थे ?
ऋषिकेश में कांग्रेस का तीन दिवसीय अधिवेशन आज से शुरू हुआ है और पांच अगस्त तक चलेगा. इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती ने कहा है सत्ता कब्जाने के लिए आज ऋषिकेश में कांग्रेस के बड़े-बड़े नेता जो मंथन कर रहे हैं, उन्हें मंथन के बजाय अपने पापों के प्राश्चित के लिए गंगा स्नान करना चाहिए. वो ये बताएं साढ़े 4 साल तक आप कहां थे ? जो कहीं भी जनता के सुख-दुख में दिखाई नहीं दिए. पिछले मार्च 2020 में लॉक डाउन से लेकर अब तक कांग्रेस के नेता अपनी-अपनी सुरक्षा को लेकर घरों में दुबके थे, लेकिन चुनाव आते ही इन सब को प्रदेश की चिंता होने लगी है.
लेकिन, इनकी चिंता में आज भी प्रदेश के विकास को लेकर ना तो कोई मंथन हो रहा है ना ही कोई चिंतन. कांग्रेस के नेता सत्ता के ख्वाब देखते हुए ये भूल जाते है कि कोरोना जैसी भीषण महामारी के दौरान सड़कों पर और जनता के बीच केवल भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता दिखाई दे रहे थे।अब जनता जागरूक है, इस बात को जनता जानती है किसने कितनी मदद की ?आम जन की..कौन कहाँ था ? फिर वो चाहे भोजन पैकेट के रूप में मोदी किचन के माध्यम से गरीबों को भोजन के पैकेटों का वितरण रहा हो या मोदी किट के रूप में राशन वितरण का कार्य हो या मास्क सैनिटाइजर ऑक्सीजन के सिलेंडर इन सब चीजों को जरूरतमंदों तक भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पहुंचाया है. सती ने कहा भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता 5 वर्ष में केवल 5 महीने सड़कों पर नहीं दिखाई देता बल्कि साल भर 365 दिन वह जनता के सुख-दुख में भागीदार बनकर अपने संगठन के माध्यम से जनता की सेवा करता है. इसलिए जनता जानती है यह कांग्रेसी छद्मरुप धारण करते हुए चुनाव में लाभ लेना चाहते हैं बस. सती ने कहा ऋषिकेश जैसे पवित्र धार्मिक नगरी में कांग्रेस का कोई अस्तित्व ही नहीं है.
2007 से जनता कांग्रेस को नकार रही है और यह सिलसिला 2022 के चुनाव में भी चलेगा. 2022 का चुनाव भारतीय जनता पार्टी ऋषिकेश समेत पूरे प्रदेश में प्रचंड बहुमत से जीतेगी और फिर से भारतीय जनता पार्टी की सरकार उत्तराखंड में बनेगी।