भोपाल l बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा कि एमपी का कोरोना वायरस संक्रमण कुछ नहीं बिगाड़ सकता क्योंकि राज्य के सीएम ‘शिव’ और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ‘विष्णु’ हैं। वर्तमान में एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हैं जबकि विष्णु दत्त शर्मा प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष हैं।
वहीं, इस बयान पर कांग्रेस ने कहा कि सामान्य मृत्यु दर से अधिक प्रदेश में ‘इस साल जनवरी से मई तक 3.28 लाख मौतें’ हुई हैं, इसके बावजूद इस तरह के बयान देकर बीजेपी नेता केवल अपनी पार्टी कार्यकर्ताओं की वाहवाही लेने में लगे हुए हैं। रविवार को चुघ ने एक ट्वीट में कहा था कि मध्य प्रदेश का कोरोना क्या बिगाड़ लेगा, जिस प्रदेश का प्रदेश अध्यक्ष विष्णु और मुख्यमंत्री शिव हो।
चुघ ‘राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान’ में शामिल होने यहां प्रदेश बीजेपी के भोपाल कार्यालय में आए थे। यह बीजेपी कार्यकर्ताओं को स्वास्थ्य देखभाल का प्रशिक्षण प्रदान करने का एक कार्यक्रम है ताकि वे महामारी और अन्य स्वास्थ्य संबंधी संकट के दौरान स्वेच्छा से काम कर सकें। चुघ ने कहा कि इस साल दिसंबर तक देश के स्वास्थ्य केंद्रों में कोविड-19 रोधी टीकों की 135 करोड़ खुराक पहुंच जाएंगी।
वहीं, प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता भूपेंद्र गुप्ता ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके नेता सिर्फ अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं की तालियां हासिल करने के लिए इस तरह बोलते हैं। गुप्ता ने दावा किया कि इस साल जनवरी से मई के बीच मध्यप्रदेश में 3.28 लाख लोगों की मौत हुई जो कि सामान्य मृत्यु दर से 54 प्रतिशत अधिक थी।
उन्होंने कहा कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने खुद स्वीकार किया कि भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं के परिवारों के 3,500 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है। गुप्ता ने सवाल किया कि चुघ को हमें बताना चाहिए था कि शिवराज और विष्णु दत्त उस समय कहां थे, जब कोविड-19 कहर बरपा रहा था? क्या वे सो रहे थे और भविष्य में वे महामारी पर अंकुश कैसे लगाएंगे?
खबर इनपुट एजेंसी से