नई दिल्ली : दिल्ली आबकारी नीति मामले में आम आदमी पार्टी के दो बड़े नेताओं मनीष सिसोदिया और संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद अब ED ने पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल को भी नोटिस भेजा है। सोमवार को ईडी ने केजरीवाल को नोटिस भेजकर उन्हें शराब घोटाले से जुड़े मामले में 2 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया है। दिल्ली सीएम को ईडी के नोटिस के बाद से भाजपा और आप के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है।
भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने आबकारी नीति मामले पर कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की स्पष्ट सहमति के बिना इतना बड़ा घोटाला नहीं हो सकता। उन्होंने कहा, “आम आदमी पार्टी का आरोप है कि केंद्र सरकार उसे खत्म करने की कोशिश कर रही है जबकि असल में आप ही खुद को खत्म कर रही है। बीजेपी सांसद ने कहा, “आप गलतियां करेंगे और भ्रष्टाचार करेंगे और अगर जांच हो रही है तो आपको दिक्कत है। आज तक अरविंद केजरीवाल ने इस घोटाले पर सफाई का एक शब्द भी नहीं कहा।”
केजरीवाल को गिरफ्तार किया जा सकता है- आप
वहीं, दूसरी ओर आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को इस बात की आशंका जतायी कि ईडी आबकारी नीति घोटाले से जुड़े मामले में अरविंद केजरीवाल से पूछताछ करने के बाद दो नवंबर को उन्हें गिरफ्तार कर लेगा। पार्टी ने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा, उसके शीर्ष नेताओं को जेल में डालकर पार्टी को खत्म करने की कोशिश कर रही है।
केजरीवाल को धन शोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के तहत समन जारी किए गए हैं और सूत्रों के अनुसार ईडी दो नवंबर को सुबह 11 बजे आप संयोजक के जांच एजेंसी के दिल्ली कार्यालय में पेश होने के बाद उनका बयान दर्ज करेगी। यह पहली बार है जब ईडी ने केजरीवाल को समन भेजा है। सीबीआई ने अप्रैल में इस मामले में उनसे पूछताछ की थी।
भाजपा जानती है कि वह चुनाव में आप को नहीं हरा सकती- आतिशी
दिल्ली की कैबिनेट मंत्री आतिशी ने मंगलवार को एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए दावा किया कि भाजपा ‘आप’ को निशाना बनाने के लिए इन हथकंडों का इस्तेमाल कर रही है क्योंकि वह जानती है कि चुनावों में केजरीवाल को हराया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा, ‘‘ऐसी खबर है कि केजरीवाल को दो नवंबर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। अगर उन्हें गिरफ्तार किया जाता है तो उसके पीछे भ्रष्टाचार (आरोप) वजह नहीं होगा बल्कि भाजपा के खिलाफ बोलना वजह होगा।’’
आतिशी ने कहा, ‘‘आप ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में दो बार और एमसीडी चुनावों में भी भाजपा को हराया है। प्रधानमंत्री मोदी आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से डरे हुए हैं। भाजपा जानती है कि वह चुनाव में आप को नहीं हरा सकती।’’