नई दिल्ली। बीजेपी ने कांग्रेस पर हमला साधते हुए एक प्रेस कॉफ्रेंस की है. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट में कान पकड़कर उठक बैठक की थी और माफी मांगी थी. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी हमेशा कुछ न कुछ ऐसा बोलते हैं, जिससे लोग हंसने पर मजबूर हो जाते हैं. पात्रा ने कांग्रेस नेताओं पर आरोप लगाते हुए पोस्टर दिखाया, जिसमें राहुल और सोनिया गांधी को बेल पर बाहर होने की बात की गई.
संबित पात्रा ने कहा, “मैं आज राहुल गांधी के बारे में बोलता हूं की वह एक छोटा पोपट हैं और इस छोटे पोपट ने कांग्रेस को चौपट कर दिया है. राहुल गांधी को यह नाम मैंने नहीं दिया है उनको यह नाम बालासाहेब ठाकरे जी ने दिया था.”
राहुल गांधी मीम देने का काम करते हैं
पात्रा ने यह भी आरोप लगाया कि राहुल गांधी के बयान अक्सर जनता को हंसी का मौका देते हैं, और उनके बयान लोगों के मन को हल्का कर देते हैं. उन्होंने कहा, “राहुल गांधी मीम देने का काम करते हैं, जैसे मुर्गी अंडे देती है.” उन्होंने कांग्रेस की मानसिकता पर भी हमला करते हुए कहा कि अगर बीजेपी ने कांग्रेस को सांप कहा होता, तो वह इसे लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उठ खड़े होते और गणतंत्र के खतरे की बात करते.
प्रियंका गांधी पर निशाना, संघ का बचाव
संबित पात्रा ने प्रियंका गांधी पर भी निशाना साधा और आरोप लगाया कि वह आतंकवादी संगठनों से चुनावी मदद मांगने का काम करती हैं. वहीं, उन्होंने संघ की सराहना करते हुए कहा कि जब भी कोई आपदा आती है, संघ के कार्यकर्ता सबसे पहले मदद के लिए पहुंचते हैं.